15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रवंशी समाज ने दिखायी ताकत राजनीति में हिस्सेदारी भी मांगी

पटना : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बिहार इकाई के बैनर तले महासम्मेलन कर चंद्रवंशियों ने ताकत दिखायी. सम्राट महाराज जरासंध के 5220वां जयंती समारोह के मौके पर राजधानी में पूरे प्रदेश के चंद्रवंशी जुटे और राजनैतिक हिस्सेदारी की मांग की. महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सूबे के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने […]

पटना : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बिहार इकाई के बैनर तले महासम्मेलन कर चंद्रवंशियों ने ताकत दिखायी. सम्राट महाराज जरासंध के 5220वां जयंती समारोह के मौके पर राजधानी में पूरे प्रदेश के चंद्रवंशी जुटे और राजनैतिक हिस्सेदारी की मांग की.
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सूबे के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मगध सम्राट जरासंध की मूर्ति पर माल्यार्पण कर इसकी शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि आज देश में विकास का दौर चल रहा है. केंद्र और राज्य की सरकार सभी वर्गों के समावेशी विकास के लिए समर्पित है, जिसका फायदा हमारे समाज को भी मिलेगा. इसके लिए हमें और प्रयास करने होंगे. डॉ कुमार ने मगध सम्राट जरासंध को याद करते हुए ‘ज्ञान के लिए पढ़ो, अधिकार के लिए लड़ो’ नारे के साथ समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे संगठित एवं एकजुटता का प्रदर्शन कर अपने अधिकारों को प्राप्त करें.
क्योंकि बिना ज्ञान के हम विकास और अपने अधिकारों की लड़ाई नहीं लड़ सकते. इसलिए शिक्षा आज हमारे समाज की प्राथमिकता है और जब हम शिक्षित होकर अपने अधिकारों को हासिल करेंगे, वहीं महाराज जरासंध के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. समारोह को संबोधित करते हुए दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि आज दौर ऐसा है कि किसी भी एक समाज को उपेक्षित कर हम देश का सर्वांगीण विकास नहीं कर सकते. समारोह की अध्यक्षता सुभाष प्रसाद चंद्रवंशी ने की और स्वागत भाषण नित्यानंद चंद्रवंशी ने की. इस दौरान चंद्रवंशी समाज की ओर से समारोह में डॉ प्रेम कुमार
समेत सभी आगत अतिथियों को फूलों की विशाल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. समारोह को विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पटना महानगर अध्‍यक्ष धीरू चंद्रवंशी, जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी, रोमा भारती, गया की संगीता चंद्रा, रंजन चंद्रवंशी, बबलू मुखिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें