Advertisement
पार्सल अधिकारियों की मिलीभगत से क्षति
सीनियर डीसीएम ने दोबारा वजन कराया, तो अर्चना एक्सप्रेस में 1.58 टन अतिरिक्त वजन का मिला पार्सल का सामान पटना : रेलवे के पार्सल घर में मैनुअल व्यवस्था थी, तो बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति पहुंचायी जा रही थी. रेलवे को हो रही क्षति पर नकेल कसने को लेकर रेलवे ने इलेक्ट्रॉनिक वजन करने […]
सीनियर डीसीएम ने दोबारा वजन कराया, तो अर्चना एक्सप्रेस में 1.58 टन अतिरिक्त वजन का मिला पार्सल का सामान
पटना : रेलवे के पार्सल घर में मैनुअल व्यवस्था थी, तो बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति पहुंचायी जा रही थी. रेलवे को हो रही क्षति पर नकेल कसने को लेकर रेलवे ने इलेक्ट्रॉनिक वजन करने वाली मशीन के साथ-साथ कंप्यूटराइज बिलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की. लेकिन, पार्सल घर में तैनात अधिकारी व कर्मचारी अब भी राजस्व को क्षति पहुंचा रहे हैं और अपनी पॉकेट भर रहे हैं.
इसका खुलासा तब हुआ, जब रेलमंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार के निर्देश पर दानापुर, राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन पर पार्सल कोच से अनलोड किये समान को दुबारा तौला गया, तो अमूमन पार्सल के समान का वजन अधिक मिला. पार्सल बुकिंग किये व्यक्ति से जुर्माने के साथ शुल्क वसूल किया गया. वहीं, रेलमंडल प्रशासन ने संबंधित पार्सल घर के अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई करने को लेकर अनुशंसा भेजी है.
1.58 टन मिले अतिरिक्त पार्सल के समान : जम्मू तवी से राजेंद्र नगर आनेवाली अर्चना एक्सप्रेस में लीज पार्सल कोच लगा है. अर्चना एक्सप्रेस राजेंद्र नगर पहुंची, तो पार्सल कोच से समान अनलोड किया जा रहा था. इसी दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारी ने पार्सल समान को दुबारा तौलवाना शुरू किया, तो 1.58 टन अतिरिक्त वजन मिला. वहीं, उधना-दानापुर एक्सप्रेस से भी 674.7 किलोग्राम वजन का अतिरिक्त पार्सल समान बरामद किया गया. हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में एक पैकेट पार्सल का बिलिंग ही नहीं किया गया था और दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस के पार्सल कोच से अतिरिक्त वजन के पार्सल पैकेज बरामद किये गये.
पहले भी मिल चुका है अतिरिक्त सामान
डेढ़ माह पहले भी सीनियर डीसीएम
के निर्देश पर पार्सल कोच मेंछापेमारी की गयी. इस दौरानवाणिज्य अधिकारियों ने पुणे-पटना एक्सप्रेस और मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से अतिरिक्त पार्सल पैकेट बरामद किये थे. इस खेल मेंपार्सल अधिकारियों से लेकर व्यापारियों तक की मिली भगतरहती है. चोरी पकड़े जाने पर पार्सल बुक करने वालों से जुर्माना वसूला जाता है, पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement