19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना का सरगना गिरफ्तार

पटना : एसके पुरी पुलिस ने बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना के सरगना सुजीत कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गयी है. यहां बता दें कि 14 अगस्त 2017 की रात बसावन पार्क के पास पुनाईचक के रहने वाले साेनू नाम के युवक को बुरी तरह से […]

पटना : एसके पुरी पुलिस ने बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना के सरगना सुजीत कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गयी है. यहां बता दें कि 14 अगस्त 2017 की रात बसावन पार्क के पास पुनाईचक के रहने वाले साेनू नाम के युवक को बुरी तरह से पीट दिया था.
इसमें सोनू का सिर फूट गया था. इसके अलावा गैंग के करीब 20-25 सदस्यों ने जम कर उत्पात मचाया था. वहां मौजूद एक निजी कंपनी के गाड़ियों में तोड़फोड़ किया था, करीब आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये थे. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था और सुजीत की तलाश चल रही थी. मंगलवार को इस मामले में गिरफ्तारी की गयी.
माइंस गैंग का भी सदस्य पकड़ा गया
श्रीकृष्णापुरी पार्क के पास से
सोमवार की रात में भी एसके पुरी पुलिस ने मांइस बाइकर्स गैंग के सदस्य एलियास उर्फ नत्था को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि बाइकर्स
गैंग की गतिविधियों को रोकने के लिए उनकी गिरफ्तारी के लिए तेजी से कार्रवाई चल रही है.यह गैंग होटल मालिकों से वसूली, छेड़खानी, रंगदारी, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. इतना ही नही सोशल साइट पर किसी के पिटायी का वीडियो क्लिप
डाल कर दहशत फैलाते हैं. नये छात्रोंको प्रलोभन दिखा कर गैंग में शामिल करते हैं. शहर में जमीन कब्जा करने समेत अन्य अपराधों में इनकी भूमिका होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें