24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कुहासे का असर : संपूर्ण क्रांति रद्द, राजधानी के लिए रतजगा, 20-20 घंटे विलंब चल रहीं ट्रेनें

कुहासे का असर : 20-20 घंटे के विलंब से पटना जंक्शन पहुंच रहीं ट्रेनें, रेल यात्रियों की हो रही फजीहत पटना : पिछले सप्ताह तीन दिन लगातार घना कुहासा छाया रहा, लेकिन दो दिनों से आसमान साफ है. इसके बावजूद ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. स्थिति यह है कि सोमवार को दिल्ली से […]

कुहासे का असर : 20-20 घंटे के विलंब से पटना जंक्शन पहुंच रहीं ट्रेनें, रेल यात्रियों की हो रही फजीहत
पटना : पिछले सप्ताह तीन दिन लगातार घना कुहासा छाया रहा, लेकिन दो दिनों से आसमान साफ है. इसके बावजूद ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी है. स्थिति यह है कि सोमवार को दिल्ली से पटना आनेवाली प्रीमियम ट्रेनें संपूर्ण क्रांति व राजधानी एक्सप्रेस क्रमश: 18 घंटे 30 मिनट व 13 घंटे 30 मिनट की देरी से जंक्शन पहुंची.
ट्रेन विलंब होने से सोमवार की शाम राजेंद्र नगर से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. वहीं, राजधानी एक्सप्रेस को सात घंटे रिशिड्यूल किया गया. इससे राजधानी एक्सप्रेस को रात दो बजे राजेंद्र नगर से रवाना किया गया. रात में रवाना करने का समय निर्धारित होने पर यात्रियों को जंक्शन पर रतजगा करने को मजबूर होना पड़ा.
शाम में जंक्शन पर बढ़ गयी यात्रियों की भीड़: जंक्शन आनेवाली या जंक्शन होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है. खास कर, दिल्ली-पटना-दिल्ली रेलखंड की ट्रेनें पांच से 20 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची रही हैं. विलंब होने की वजह से जंक्शन या राजेंद्र नगर से खुलने वाली ट्रेनों को रिशिड्यूल किया जा रहा है. ट्रेनों को रिशिड्यूल किये जाने से यात्रियों की समस्या काफी बढ़ गयी है.
स्थिति यह है कि जंक्शन से शाम में 4:55 बजे विक्रमशिला एक्सप्रेस, 5:50 बजे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 6:10 बजे मगध एक्सप्रेस और 7:30 बजे राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना होती है. लेकिन विक्रमशिला शाम 6:00 बजे, मगध एक्सप्रेस 9:30 बजे और राजधानी एक्सप्रेस रात्रि 2:00 बजे रवाना हुई. यात्री निर्धारित समय पर जंक्शन पहुंच गये, लेकिन रिशिड्यूल होने से इंतजार करना पड़ा. इससे शाम में एक नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़े होने तक की जगह नहीं थी.
डिसप्ले बोर्ड पर प्रदर्शित नहीं हो रहा ट्रेनों का टाइम-टेबल
पटना: जंक्शन के पॉर्टिको के ऊपर बड़ा डिस्प्ले बोर्ड लगा है. इस डिस्प्ले बोर्ड पर सिर्फ विज्ञापन प्रदर्शित किया जाता है, लेकिन ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान की सूचना प्रदर्शित नहीं की जाती है.
दानापुर रेलमंडल डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर पिछले दिनों जंक्शन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान डीआरएम की नजर डिसप्ले बोर्ड पर पड़ी, तो संबंधित अधिकारी से पूछा था कि ट्रेनों का टाइम-टेबल क्यों नहीं प्रदर्शित किया जा रहा है. इस पर रेलवे अधिकारी ने जवाब दिया कि एनटीईएस से जोड़ा नहीं गया है. डीआरएम ने निर्देश दिया था कि दो-तीन दिनों में एनटीईएस से कनेक्शन करें. 15 दिनों से अधिक हो चुके हैं, लेकिन ट्रेनों की सूचना प्रदर्शित नहीं की जा रही है.
विलंब परिचालन से बढ़ गयी यात्रियों की परेशानी
बेंगलुरु से पटना, मुंबई से पटना और पुणे-पटना रेलखंड की ट्रेनें कुहासे में भी ससमय चल रही हैं. लेकिन, दिल्ली व कोटा से पटना आने व जाने वाली ट्रेनों की चाल बिगड़ गयी है.
आलम यह है कि दिल्ली व कोटा से पटना आने व जाने वाली सभी ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. शनिवार को कोटा स्टेशन से खुली कोटा-पटना एक्सप्रेस 20 घंटे की देरी से सोमवार को एक बजे जंक्शन पहुंची. वहीं, पटना-कोटा एक्सप्रेस जंक्शन से दिन में 11:50 बजे रवाना होने का समय निर्धारित है. लेकिन, ट्रेन रात 9:30 बजे रवाना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें