Advertisement
बिहार : ‘सत्ता से दूर रहने के समय भी तो पार्टी लालू शरणम् ही रही’ : सुशील कुमार मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 10 साल तक सत्ता से दूर रहने के समय भी तो परिवारवादी पार्टी लालू शरणम् ही रही. लगातार दसवीं बार लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की खानापूर्ति में लगे राजद की ताजा दलील है कि युद्ध (संसदीय चुनाव) के समय घोड़ा नहीं […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 10 साल तक सत्ता से दूर रहने के समय भी तो परिवारवादी पार्टी लालू शरणम् ही रही. लगातार दसवीं बार लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की खानापूर्ति में लगे राजद की ताजा दलील है कि युद्ध (संसदीय चुनाव) के समय घोड़ा नहीं बदला जाता.
एक तो युद्ध अभी 18 महीने दूर है. दूसरा पार्टी और अध्यक्ष में घोड़ा किसको कहा जाना चाहिए. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि तांत्रिक को नेता बनवाने के बाद लालू प्रसाद को लगता है कि वे जिसे फूंक देंगे उसका वजूद मिट जायेगा. जिनकी पार्टी का बिहार के पड़ोसी राज्यों में भी कोई वजूद नहीं है. वे देश भर में भाजपा से पंजा लड़ाने की बात करते हैं. उन्हें गुजरात जाकर कांग्रेस के बूढ़े पंजे की लाज बचानी चाहिए. उन्होंने कहा कि नोटबंदी वाले वित्तीय वर्ष 2016-17 में देश के टाॅप टेन म्यूचुअल फंडों की संपत्ति 37 फीसद बढ़ी और मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ कर 4001 करोड़ रुपये हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement