18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में लगेंगी फॉग डिवाइस

पटना : ठंड का मौसम शुरू होते ही कुहासे के कारण ट्रेनें घंटों विलंब से चलने लगती हैं. लोको पायलट को कुहासे में सिग्नल की सूचना मिलती रहे, इसको लेकर रेलवे पटाखे की व्यवस्था करती है. लेकिन, यह व्यवस्था कारगर नहीं है और दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी रहती है. अब रेलवे ने पूर्व […]

पटना : ठंड का मौसम शुरू होते ही कुहासे के कारण ट्रेनें घंटों विलंब से चलने लगती हैं. लोको पायलट को कुहासे में सिग्नल की सूचना मिलती रहे, इसको लेकर रेलवे पटाखे की व्यवस्था करती है. लेकिन, यह व्यवस्था कारगर नहीं है और दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी रहती है. अब रेलवे ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्र की सभी एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों में फॉग पायलट असिस्टेंस सिस्टम (पीएएस) नामक डिवाइस लगाने की योजना बनायी है. 15 दिसंबर तक सभी ट्रेनों में फॉग पीएएस लगा लिये जायेंगे.
डिवाइस में होगी ट्रेनों की रूट मैपिंग : फॉग पीएएस नामक डिवाइस टेलीफोन हैंडसेट की तरह होगा, जो इंजन में लोको पायलट के समीप लगाया जायेगा. इस डिवाइस में ट्रेनों की रूट मैपिंग फीड की जायेगी, जो सेटेलाइट के माध्यम से काम करेगी. डिवाइस लगने के बाद लोको पायलट को एक किलोमीटर पहले ही सिग्नल की सूचना मिल जायेगी और लोको पायलट सतर्क हो जायेंगे. डिवाइस लगने के बाद 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय की जायेगी, जिससे संरक्षा के साथ-साथ ससमय परिचालन पर ध्यान दिया जा सकेगा.
दिसंबर तक लगेंगी डिवाइस
पूर्व मध्य रेल की सभी ट्रेनों में फॉग पीएएस नामक डिवाइस लगाया जा रहा है, ताकि घने कुहासे में भी लोको पायलट को सिग्नल की जानकारी मिले और सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित किया जा सके. सभी ट्रेनों में दिसंबर तक डिवाइस लगा लिये लायेंगे.
राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें