Advertisement
बिजली उपभोक्ताओं को लेना होगा प्री-पेड मीटर
पटना : राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को अब प्री-पेड मीटर लेना होगा. उपभोक्ता जितनी बिजली खपत करेंगे उतनी ही राशि उनकी कट जायेगी. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की घोषणा के बाद बिजली कंपनियों ने आम उपभोक्ताओं के घर पर प्री-पेड मीटर लगाने का अंतिम निर्णय ले लिया है. अब तक सरकारी आवास और किसानों […]
पटना : राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को अब प्री-पेड मीटर लेना होगा. उपभोक्ता जितनी बिजली खपत करेंगे उतनी ही राशि उनकी कट जायेगी. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की घोषणा के बाद बिजली कंपनियों ने आम उपभोक्ताओं के घर पर प्री-पेड मीटर लगाने का अंतिम निर्णय ले लिया है. अब तक सरकारी आवास और किसानों को नये कनेक्शन में प्री-पेड मीटर दिये जा रहे थे, लेकिन अब नये और पुराने उपभोक्ताओं को प्री-पेड मीटर दिया जायेगा.
इसमें उपभोक्ताओं को पहले ही रिचार्ज करना होगा. जितनी बिजली की वे खपत करेंगे, रिचार्ज की गयी राशि से उतना पैसा कट जायेगा. राज्य सरकार ने यह फैसला सभी उपभोक्ताओं तक बिजली बिल उपलब्ध नहीं कराये जाने और जिन्हें उपलब्ध कराया भी जा रहा है, उससे राशि की वसूली नहीं हो पाने के कारण लिया है. प्री-पेड मीटर लग जाने से बिजली की खपत के अनुसार राशि मिल जायेगी. इससे लोगों को बिजली बिल का झंझट भी नहीं रहेगा कि बिल आयेगा तो राशि जमा करेंगे. बिजली कंपनियों के कार्यालय में जाकर रिचार्ज कराया जा सकेगा. साथ ही आने वाले समय में इसे और हाईटेक किया जायेगा, ताकि घर बैठे लोग मोबाइल से ही रिचार्ज करा सकें.
दूर होगी परेशानी
किसानों व सरकारी आवासों के बाद अब सभी आम उपभोक्ताओं को प्री पेड मीटर दिया जायेगा. इससे उपभोक्ता राशि के अनुसार बिजली का उपयोग कर सकेंगे. बिजली की चोरी तो रुकेगी ही, बिल देने और लेने का झंझट भी खत्म हो जायेगा.
विजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement