पटना : राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे महामहिम रामनाथ कोविंद पटना में करीब पांच घंटों तक रहेंगे. पटना पहुंचने पर पहले राजभवन के पास पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद अशोक कंवेंशन सेंटर के बापू सभागार में आयोजित बिहार कृषि रोड मैप 2017-22 का उदघाटन करेंगे. फिर गांधी मैदान के पास लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर फूल चढ़ायेंगे. दोपहर का भोजन राजभवन में करने के बाद वे शाम 4:16 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
कई रूट किये गये डायवर्ट
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर कई रास्तों के रूटों में बदलाव किया गया है. बेली रोड को 11 बजे से बंद कर दिया गया. अशोक राजपथ से गाड़ियों का आवागमन उद्योग भवन की ओर से की गयी है. कारगिल चौक से गोलघर की ओर जानेवाली सड़क पूरी तरह से सुबह से ही बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट से पटेल गोलंबर से राजेंद्रनगर चौक से कर्पूरी गोलंबर से बायें राजधानी वाटिका इको पार्क से नया सचिवालय से हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा से स्वामी नंदन तिराहा से जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर बापू सभागार में जो भी गाड़ियां सड़क पर होंगी. उन्हें परिभ्रमण के 15 मिनट पूर्व अविलंब निकटतम अंदर की लेन में डायवर्ट कर दिया जायेगा.
एयरपोर्ट पर लैंडिंग यानी 11:15 एवं राजभवन से एयरपोर्ट वापसी 01:20 से 15 मिनट पूर्व चितकोहरा गोलंबर से जिन वाहनों को हवाई अड्डा, राजाबाजार, आशियाना जाना हो वह चितकोहरा गोलंबर से अनिसाबाद, टमटम पड़ाव होते हुए जायेगी एवं जिन वाहनों को हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर जाना हो, वह चितकोहरा गोलंबर से गर्दनीबाग आरओबी होकर जायेंगी. हवाई अड्डा का पश्चिमी गेट खुला रहेगा.
राजभवन से पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान 03:15 के 10 मिनट पूर्व परिभ्रमण वाले मार्ग राजभवन से पटना एयरपोर्ट गेट तक में जो भी गाड़ियां होंगी, उन्हें तत्काल निकटतम अंदर की लेन में डायवर्ट कर दिया जायेगा. बीएमपी-5 की ओर से आनेवाले सभी वाहनों को एयरपोर्ट पश्चिमी छोर से डुमरा टीओपी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा और डुमरा टीओपी से एयरपोर्ट, पटेल गोलंबर जानेवाले वाहनों को हवाई अड्डा पश्चिमी छोर से फुलवारी की ओर से डायवर्ट कर दिया जायेगा.
दानापुर, सगुना मोड़ से बेली रोड में आनेवाली गाड़ियों को राजवंशीनगर मोड़ से ही बायें पटेल नगर की ओर डायवर्ट किया गया है. उन्हें डुमरा मोड़ की ओर वापस किया जा रहा है. पुनाईचक की तरफ से बेली रोड पर आनेवाले व्यवसायिक, निजी वाहनों को पुनाईचक मोड़ के अंदर टी से पश्चिमी ललित भवन की ओर डायवर्ट किया जा रहा है. बोरिंग कैनाल रोड, बेली व बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बेली रोड पर आयकर गोलंबर स्टेशन की ओर जानेवाली गाड़ियों को बोरिंग रोड चौराहा से डायवर्ट किया जा रहा है. यह गाड़ियां राजापुर पुल होते हुए बांसघाट, पुलिस लाइन तिराहा तक आयेंगी और वहां से दाहिने मुड़ कर बुद्धमार्ग से गंतव्य स्थल की ओर भेजी जा रही हैं.
आर ब्लॉक चौराहा से आयकर गोलंबर की ओर आनेवाले सभी वाहनों को अदालतगंज पूर्वी की ओर डायवर्ट किया गया है. दानापुर की ओर से कारगिल चौक की ओर आनेवाले निजी व्यवसायिक वाहन पुलिस लाइन तिराहा तक आने के बाद पुलिस लाइन तिराहा से दहिने मोड़ कर बुद्धमार्ग मोड़ दिया जा रहा है.
पटना जंक्शन से गांधी मैदान आनेवाले सभी प्रकार के वाहन पटना जंकशन से डाकबंगला वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड से भटटाचार्या चौराहा की ओर डायवर्ट होंगे. पटना सिटी की ओर से गांधी मैदान आनेवाले निजी, व्यवसायिक वाहन कारगिल चौक तक आयेगी और कारगिल चौक बायें मुड़कर बाकरगंज, रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीविशन रोड से भटटाचार्य चौराहा, नाला रोड की ओर अथवा एक्जीविशन रोड फलाइओवर ऊपर से पुरानी बाइपास में जायेंगे.
रामगुलाम चौक से पश्चिम, जेपी गोलंबर की ओर जाने-आनेवाले वाहनों को एक्जीविशन रोड में डायवर्ट किया जा रहा है. इस अवधि में रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर तक मार्ग में यदि कोई वाहन आ जाती है, तो उन वाहनों को होटल मार्या के पास कटिंग से यू टर्न लेकर पुन: रामगुलाम चौक की ओर मोड़ दिया जायेगा.