Advertisement
घायल रेलकर्मी के खाते से दारोगा ने निकाले रुपये
पटना : दुल्हिनबाजार इलाके में पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल रेलकर्मी ने एक पुलिस पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि पुलिस पदाधिकारी ने एटीएम से 49 हजार रुपये की निकासी कर ली है. उसने एसएसपी से शिकायत की है. एसएसपी के निर्देश पर पालीगंज डीएसपी ने पीड़ित व्यक्ति एवं भाजपा मंडल […]
पटना : दुल्हिनबाजार इलाके में पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल रेलकर्मी ने एक पुलिस पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि पुलिस पदाधिकारी ने एटीएम से 49 हजार रुपये की निकासी कर ली है. उसने एसएसपी से शिकायत की है. एसएसपी के निर्देश पर पालीगंज डीएसपी ने पीड़ित व्यक्ति एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष का गवाही ली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
दरअसल बीते 15 जुलाई दुल्हिनबाजार स्थित भाजपा कार्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में खपुरी गांव निवासी रेलवेकर्मी विनोद कुमार यादव जख्मी हुए थे. जख्मी विनोद कुमार को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने जख्मी का मोबाइल एवं एटीएम एवं अन्य सामान पुलिस पदाधिकारी को सौंप दिया. इधर, जख्मी रेलवेकर्मी विनोद कुमार यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जख्मी विनोद कुमार यादव जब अस्पताल से लौटा तो वह अपने मोबाइल और एटीएम कार्ड की मांग पुलिस पदाधिकारी से की, तो बताया गया कि मोबाइल थाना में है और एटीएम कार्ड किसी ऑटो चालक को दे दिया गया है.
विनोद कुमार यादव पीएनबी के दुल्हिनबाजार शाखा पहुंचा और अपना बैंक अकाउंट का डिटेल निकाला तो चकरा गया. खाते से तीन डेट में कुल 49 हजार निकाल लिये गये थे. पीड़ित व्यक्ति ने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर रुपये निकासी का सीसीटीवी देखा और पहचान किया, तो वह दुल्हिनबाजार थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी का निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement