Advertisement
एनएनएम पहुंचीं विधानसभा के गेट पर, पुलिस से धक्का-मुक्की
पटना : समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रही बिहार राज्य एएनएम कर्मी गुरुवार को सड़क पर उतर गये. एएनएम के समान 27 हजार 300 रुपये मानदेय भुगतना आदि की मांग को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठी एएनएम अचानक ही धरना स्थल से सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए जबरन विधान सभा […]
पटना : समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रही बिहार राज्य एएनएम कर्मी गुरुवार को सड़क पर उतर गये. एएनएम के समान 27 हजार 300 रुपये मानदेय भुगतना आदि की मांग को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठी एएनएम अचानक ही धरना स्थल से सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए जबरन विधान सभा के गेट पर पहुंच गयी. जहां वहां नारा बाजी करने लगी.
इस दौरान पुलिस पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो वहां धक्का मुक्खी होने लगा. खास बात यह है कि मौके पर महिला सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थी और पुरुष सुरक्षा कर्मियों के साथ आंदोलित महिलाओं की धक्का मुक्की हुई. इस संबंध में प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन प्रवेश करने के आरोप में सचिवालय थाना में दर्जनों एएनएम संविदा कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.
पुलिस पर छेड़खानी का लगाया आरोप
बिहार राज्य एएनएम संविदा कर्मचारी संघ की प्रांतीय अध्यक्ष अणु कुमारी ने कहा कि इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण बहिष्कार कर अपनी मांग को लेकर धरना स्थल पर बैठी थी.
उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे थे, महिला कार्यकर्ताओं ने विधान सभा के समक्ष रोड पर प्रदर्शन किया, इस दौरान वहां कुछ पुरुष कर्मी बल पूर्वक धक्का मुक्की करना शुरू कर दिये. इतना ही नहीं मना करने पर कुछ महिलाओं के साथ छेड़खानी भी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement