Advertisement
ट्रक के धक्के से बच्चे की हुई मौत
मोकामा : ट्रक के धक्के से अमन कुमार (8 वर्ष ) पिता रामभजन उर्फ साधु यादव की मौत हो गयी. यह हादसा बुधवार को घोसवरी थाना के गोसांईं गांव में हुआ. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. इसको लेकर एनएच 82 पर तकरीबन एक घंटे तक […]
मोकामा : ट्रक के धक्के से अमन कुमार (8 वर्ष ) पिता रामभजन उर्फ साधु यादव की मौत हो गयी. यह हादसा बुधवार को घोसवरी थाना के गोसांईं गांव में हुआ. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया.
इसको लेकर एनएच 82 पर तकरीबन एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. बताया जा रहा है कि अमन घर से स्कूल जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया.
इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर ट्रक को जब्त कर लिया.
इधर, बच्चे की मौत की सूचना से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. वे सड़क पर उतर आये और विरोध शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत करने का प्रयास शुरू किया, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़ गये. बाद में जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से
मामला शांत हो सका. तब जाकर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस बीच एनएच पर वाहनों की कतार लगी रही. इस संबंध में सीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रितों को फिलहाल 20 हजार रुपये का मुआवजे का चेक सौंपा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement