24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 थानाध्यक्ष व पांच सब इंस्पेक्टर इधर से उधर

एसएसपी मनु महाराज ने की कार्रवाई पटना : पटना जिला में 10 थानाध्यक्षों व पांच सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. कई थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण व शराब के मामले में बेहतर कार्रवाई नहीं करने के कारण हटा कर पुलिस लाइन में भेज दिया गया. इसके साथ ही […]

एसएसपी मनु महाराज ने की कार्रवाई
पटना : पटना जिला में 10 थानाध्यक्षों व पांच सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. कई थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण व शराब के मामले में बेहतर कार्रवाई नहीं करने के कारण हटा कर पुलिस लाइन में भेज दिया गया. इसके साथ ही जहां अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा था, वहां अच्छे काम करने वाले इंस्पेक्टर को थाना बदल कर दूसरे थाना का थानाध्यक्ष बना दिया गया है. यह तबादला एसएसपी मनु महाराज ने मंगलवार को किया.
किसको कहां भेजा गया
-पीरबहोर थाने के नये थानाध्यक्ष गुलाम सरवर बनाये गये है. पीरबहोर थानाध्यक्ष मो कैसर आलम को मोकामा थाना की जिम्मेवारी दी गयी है.
-कदमकुआं थाने का थानाध्यक्ष दानापुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह को बनाया गया है. दानापुर का थानाध्यक्ष संजीत कुमार को बनाया गया है. संजीत कुमार मोकामा थाना में पदस्थापित थे.
-बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष शंभू यादव को मसौढ़ी थाना भेजा गया है और मसौढ़ी के थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. -दीवान इकराम खां को बख्तियारपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
-पुलिस लाइन में तैनात अरुण कुमार सिंह को पालीगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है और अनिल कुमार सिंह को पिपरा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
-आलमगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार को गोपालपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है
और गोपालपुर थाने का थानाध्यक्ष रहे ज्योति पूंज को पालीगंज थाना भेज
दिया गया है.
-मसौढ़ी थाना के सब इंस्पेक्टर
गिरीश कुमार को आलमगंज थाना
लाया गया है.
-पिपरा थानाध्यक्ष विकास कुमार को कदमकुआं थाना में तैनात किया गया है.
चौक थाने के सब इंस्पेक्टर शशिभूषण कुमार को मसौढ़ी थाना भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें