पटनाः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इसबार 10 से 14 प्रतिशत वोट अधिक पड़े. महंगाई की मार से परेशान जनता ने यूपीए के खिलाफ मतदान किया. पेट की मार का जवाब लोगों ने वोट की मार से दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी इन दिनों लालू प्रसाद व राजद की राह पर चल पड़ी है.
लालू-राबड़ी राज में कैसे उद्योगपतियों और छोटे-बड़े व्यापारियों से धन उगाही होती थी, उसी तरह जदयू अब धन उगाही कर रहा है. उन्होंने जदयू के महामंत्री रवींद्र सिंह का पत्र भी जारी किया, जिसमें उन्होंने टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के निदेशक को जदयू को आर्थिक मदद के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने बैंक ड्राफ्ट या चेक से रुपये की मांग की है. श्री पांडेय ने स्वीकार किया कि भाजपा भी चंदा मांगती है, लेकिन खुलेआम पत्र लिख कर किसी संस्थान से राशि मांगना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नाम पर जदयू छोटे-बड़े व्यापारियों से भी जबरन उगाही कर रहा है. मुङो कई फोन हर दिन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद भी लोगों को भयभीत कर रहा है.
पाटलिपुत्र की राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने जो कुछ भी किया, उससे जनता में संदेश गया है कि वह किस रास्ते पर जा रही हैं. 1995 व 2000 के चुनावों में भी राजद ने यही किया था. उन्होंने कहा कि दो चरणों के हुए चुनाव से साफ हो गया है कि राजद और जदयू की कश्ती डूबनेवाली है. नालंदा में मुख्यमंत्री ने तीन दिन कैंप किया और जनता का गुस्सा ङोला. अब वे कोसी में जीत के लिए मधेपुरा में कैंप करेंगे. कोसी क्षेत्र में जदयू की स्थिति नालंदा से भी बदतर होगी. मौके पर विधान पार्षद प्रो सूरज नंदन कुशवाहा भी उपस्थित थे.