Advertisement
बिहटा : कोरहर गांव में अतिक्रमण हटाने पर हंगामा, आगजनी
बिहटा : पटना जिला के बिहटा प्रखंड स्थित कोरहर गांव में प्लॉट संख्या 422 पर वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण को लेकर हाइकोर्ट से डांट- फटकार के बाद मिले कड़े निर्देश के आलोक में मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया. इस अभियान का नेतृत्व दानापुरडीसीएलआर वृंदा लाल ने किया. कोर्ट से मिले निर्देश के […]
बिहटा : पटना जिला के बिहटा प्रखंड स्थित कोरहर गांव में प्लॉट संख्या 422 पर वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण को लेकर हाइकोर्ट से डांट- फटकार के बाद मिले कड़े निर्देश के आलोक में मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया. इस अभियान का नेतृत्व दानापुरडीसीएलआर वृंदा लाल ने किया. कोर्ट से मिले निर्देश के आलोक में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सीओ रघुवीर प्रसाद पहुंचे थे.
इनके नेतृत्व में चार थाने से बिहटा, मनेर, नेउरा और शाहपुर से पुलिस टीम पहुंची थी. अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को इस दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशासन की इस कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने एनएच 30 को चार घंटे तक जाम कर हंगामा किया. इस बाबत डीसीएलआर ने बताया कि रामबहादुर सिंह, रामचंद्र साव, शिवजी सिंह, बिंदेश्वरी सिंह व रणजीत सिंह का अतिक्रमण हटाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement