30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताब्दी गुरुपर्व :संतों और संगत का लिया जायेगा सहयोग, राष्ट्रपति को भेजा जायेगा न्योता

शताब्दी गुरुपर्व : 4 समापन समारोह के आयोजन में जुटी प्रबंधक कमेटी, 12 और 13 को होगी बैठक पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के समापन व 351 वें गुरुपर्व के आयोजन को लेकर संतों व संगतों के सहयोग से तैयारियों को मूर्त रूप देने का आरंभ […]

शताब्दी गुरुपर्व : 4 समापन समारोह के आयोजन में जुटी प्रबंधक कमेटी, 12 और 13 को होगी बैठक
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के समापन व 351 वें गुरुपर्व के आयोजन को लेकर संतों व संगतों के सहयोग से तैयारियों को मूर्त रूप देने का आरंभ किया गया है.
प्रबंधक कमेटी ने तैयारी आरंभ कर दी है. प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 25 दिसंबर को तख्त साहिब में मनाया जायेगा. कमेटी के महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व में शताब्दी गुरुपर्व की तरह तैयारी हो, इसके लिए 12 नवंबर को संगत की बैठक प्रबंधक कमेटी के साथ आयोजित की गयी है, जबकि 13 नवंबर को प्रबंधक कमेटी की बैठक होगी. इसमें संगत के सुझाव व सहयोग को मूर्त रूप दिया जायेगा. महासचिव ने बताया कि सोमवार को यूके वाले संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह तख्त साहिब पहुंच रहे हैं.
जहां मंगलवार को प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक होगी. इसमें प्रकाश पर्व के बाद तख्त साहिब परिसर में दरबार साहिब से जोड़ दीवान हॉल का निर्माण कराने व राजगीर स्थित नानक शीतल कूंड के विकास की सेवा संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह को सौंपने पर विचार किया जायेगा.
राष्ट्रपति को भेजा जायेगा न्योता
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व के समापन समारोह के साथ-साथ नौ नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बिहार यात्रा में गुरुघर आने का निमंत्रण भी प्रबंधक कमेटी देगी. महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति को प्रबंधक कमेटी की ओर से आमंत्रण भेजा जा रहा है कि वे गुरुघर में पधारें.
महासचिव ने बताया कि शताब्दी प्रकाश पर्व का समापन व 351वें के आयोजन को भी भव्य बनाया जायेगा. इसके लिए प्रबंधक कमेटी की ओर से तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इसके लिए कमेटी का भी गठन किया जायेगा ताकि संगत को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें