Advertisement
चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने ग्रामीण पर की फायरिंग
पान दुकान व मिठाई दुकान पर बदमाशों ने बोला धावा मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के दतमई बाजार की दो दुकानों से बुधवार की रात चोरी कर सामान लेकर भाग रहे बदमाशों ने एक ग्रामीण को देख पहले तो फायरिंग की फिर बाद में चोरी का सामान छोड़ कर भाग निकले. जानकारी के मुताबिक दतमई बाजार […]
पान दुकान व मिठाई दुकान पर बदमाशों ने बोला धावा
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के दतमई बाजार की दो दुकानों से बुधवार की रात चोरी कर सामान लेकर भाग रहे बदमाशों ने एक ग्रामीण को देख पहले तो फायरिंग की फिर बाद में चोरी का सामान छोड़ कर भाग निकले. जानकारी के मुताबिक दतमई बाजार में जमन बिगहा निवासी सोनू यादव की पान दुकान व दतमई गांव निवासी केदार लाल की मिठाई दुकान की कुंडी तोड़ बदमाश घुस आये और दुकानों में रखे हजारों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया.
सामान को लेकर वे जैसे ही वहां से भागने लगे तभी सड़क पर उन्हें एक ग्रामीण दिख गया . उक्त ग्रामीण उन्हें देख चोर-चोर का शोर मचाने लगा, तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और चोरी का सामान वहीं छोड़ भाग निकले. इस संबंध में कादिरगंज पुलिस ने बताया कि चोरी करने की वारदात की खबर उसे मिली है. फायरिंग किये जाने की बात फिलहाल सामनेनहीं आयी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement