Advertisement
हिमगिरी में छापेमारी, पानी की नकली बोतलें बरामद
पटना : दानापुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार के निर्देश पर कैटरिंग विभाग के इंस्पेक्टर की टीम ने गुरुवार को पटना जंक्शन से लेकर बख्तियारपुर स्टेशन तक स्टॉलों पर छापेमारी की. हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में छापेमारी की गयी, तो बड़ी संख्या में पानी की नकली बोतलें बरामद की […]
पटना : दानापुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार के निर्देश पर कैटरिंग विभाग के इंस्पेक्टर की टीम ने गुरुवार को पटना जंक्शन से लेकर बख्तियारपुर स्टेशन तक स्टॉलों पर छापेमारी की. हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में छापेमारी की गयी, तो बड़ी संख्या में पानी की नकली बोतलें बरामद की गयीं. एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार संचालक ने रेल नीर के बदले बीजारी नामक पानी का ब्रांड रखा था और इसे खुलेआम कोच में बेचा जा रहा था.
कैटरिंग इंस्पेक्टर ने अनब्रांडेड पानी के 756 बोतलों को जब्त किया. इन बोतलों को पटना जंक्शन पर नष्ट कर दिया गया. सीनियर डीसीएम ने बताया कि प्लेटफाॅर्म व ट्रेनों की पेंट्रीकार में लगातार छापेमारी की जायेगी और अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी. इस छापेमारी के दौरान बख्तियारपुर स्टेशन स्थित फूड स्टॉल में गैस चूल्हे पर चाय बनायी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement