Advertisement
दो पड़ोसियों में भिड़ंत एक दर्जन लोग जख्मी
पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत पटना सिटी : गंगा घाट से छठ का अर्घ अर्पित करने के बाद घर लौटने पर दो पड़ोसियों के बीच नारियल छीलने को लेकर हुए विवाद में जम कर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में एक दर्जन लोग दोनों पक्ष से जख्मी हो गये. मारपीट व हंगामा की खबर […]
पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत
पटना सिटी : गंगा घाट से छठ का अर्घ अर्पित करने के बाद घर लौटने पर दो पड़ोसियों के बीच नारियल छीलने को लेकर हुए विवाद में जम कर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में एक दर्जन लोग दोनों पक्ष से जख्मी हो गये. मारपीट व हंगामा की खबर सुन मौके पर पहुंची दीदारगंज थाना पुलिस ने जख्मी लोगों को उपचार अस्पताल में भर्ती कराया.
दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर में रहने वाले मुकेश कुमार सिंह पड़ोसी व लकड़ी के कारोबारी अजय कुमार के पास नारियल लेकर आये कि इसे छील दें. इस पर अजय ने पड़ोसी मुकेश से कहा कि हम अभी तुरंत गंगा घाट से आये हैं. एक घंटा में नारियल छील कर देते हैं. इसी बात पर दोनों में कहासुनी व गाली-गलौज होने लगी. इसके बाद रॉड व लाठी- डंडा लेकर दोनों तरफ से लोग भिड़ गये. इसमें कुछ लोगों का सिर फूट गया.
इस घटना में नारियल छिलावने आये मुकेश के पक्ष से खुद मुकेश, धीरज, पार्वती देवी व दिनेश जख्मी हो गये,जबकि दूसरे पक्ष से अजय कुमार, सत्येंद्र मिस्त्री, वाल्मीकि कुमार शर्मा, सरिता देवी, शिव शंकर मिस्त्री व तुलसी कुमार दो अन्य जख्मी हो गये.
मारपीट व हंगामे सूचना मिलने पर दीदारगंज पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार कराने के लिए सबलपुर अस्पताल लेकर गये, जबकि गंभीर तौर पर जख्मी अजय व दूसरे पक्ष के दिनेश को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से अभी लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. पंचायती की बात कही जा रही है. जख्मी का उपचार करा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement