23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :शहर में बड़ी गाड़ियों की नो इंट्री

आज दोपहर से कल सुबह तक कई इलाकों में रोक पटना : छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पटना शहर में गुरुवार की दोपहर 12 बजे से संध्या सात बजे एवं 27 अक्तूबर की मध्य रात्रि दो बजे से सुबह सात बजे तक के लिए कई इलाकों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन […]

आज दोपहर से कल सुबह तक कई इलाकों में रोक
पटना : छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पटना शहर में गुरुवार की दोपहर 12 बजे से संध्या सात बजे एवं 27 अक्तूबर की मध्य रात्रि दो बजे से सुबह सात बजे तक के लिए कई इलाकों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन एंबुलेंस एवं अग्निशमन की गाड़ियां को हर रूट में जा सकती हैं.
वहीं शहर में बड़ी गाड़ियाें का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गांधी सेतु पर 26 को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दक्षिण से उत्तर की ओर यातायात का परिचालन होगा और पांच बजे के बाद से सात बजे तक उत्तर से दक्षिण की ओर परिचालन होगा. इसी प्रकार 27 को सुबह तीन बजे से सुबह छह बजे तक दक्षिण से उत्तर की ओर वाहनों का परिचालन एवं छह बजे सुबह से आठ बजे सुबह तक उत्तर से दक्षिण की ओर यातायात का परिचालन होगा.
छठपूजा को लेकर यह होगी ट्रैफिक व्यवस्था
कुर्जी मोड़ से राजापुर पुल तक के मार्ग बड़े वाहनों, बैलगाड़ी व ट्रैक्टर के लिए बंद रहेंगे. वहीं, बोरिंग कैनाल रोड में मार्ग बड़े वाहनों, बैलगाड़ी व ट्रैक्टर के लिए प्रतिबंधित रहेगा.
कोतवाली से पुलिस लाइन बड़ी वाहनों, बैलगाड़ियों व ट्रैक्टर के लिए बंद रहेगा. इसमें छठ व्रतियाें को लेकर आनेवाली कार, जीप, टेंपो, रिक्शा अशोक राजपथ में आकर गांधी मैदान में चिल्ड्रेन पार्क के पास गेट नंबर 4 से गांधी मैदान में प्रवेश कर लगायेंगे. वहां से सभी पैदल जायेंगे. राजापुर पुल से लेकर पुलिस लाइन गोलंबर तक का मार्ग पैदल छठ व्रतियों एवं वाहनों के लिए खुला रहेगा. कारगिल चौक पर कोई वाहन नहीं जायेंगे.
सगुना मोड़ से दक्षिण-पूर्व की ओर जानेवाले छठ व्रतियों की छोटी गाड़ियां आरा गोलंबर से दाहिने घूम कर उत्तर दानापुर बस स्टैंड की ओर आयेेगी व बड़ी गाड़ियां आरा गोलंबर से बायें शाहपुर की ओर चली जायेंगी. छठ व्रतियों की वापसी के क्रम में सभी मार्गों से वाहनों का परिचालन होगा.
गेट नंबर 93 घाट : आशियाना-दीघा रोड में बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस सड़क पर आनेवाले व्रतियों के सभी छोटे वाहन गेट नंबर 93 से प्रवेश कर घाट के किनारे अवस्थित निर्धारित पार्किंग में लगेंगे. वहां से वे पैदल घाट के लिए प्रस्थान करेंगे और उसी से वापस आयेंगे
पटना कॉलेज : बारीपथ से अशोक राजपथ में जानेवाले श्रद्धालुओं के वाहन केवल खजांची रोड से अशोक राजपथ में जायेंगे व वाहन को पटना कॉलेज मैदान में पार्क करेंगे. वहां से सभी पैदल जायेंगे. खजांची रोड में केवल दक्षिण से उत्तर की तरफ वाहनों का परिचालन होगा.
साइंस कॉलेज : रमना रोड, कुनकुन सिंह लेन से आने वाले सभी वाहन साइंस कॉलेज में आकर पार्क होंगे और वहां से छठ व्रती गाड़ी लगा कर पैदल विभिन्न घाटों के लिए जायेंगे. किसी भी वाहन को एनआइटी मोड़ से आगे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
गायघाट की ओर जाने के लिए : वैसी बड़ी व छोटी गाड़ियां, जो छठ व्रती को लेकर गायघाट की ओर जाना चाहती हैं, तो पुरानी बाईपास या न्यू बाईपास से सीधे धुनकी माेड़, शीतला माता मंदिर, बिस्कोमान गोलंबर से घाट की ओर चली जायेंगी और पुल के नीचे जाकर गाड़ी लगा सकते हैं.
आम लोगों के लिए व्यावसायिक वाहन व मिनी बसों की व्यवस्था
नगर बस सेवा. स्टेशन, जीपीओ होते बेली रोड से दानापुर जानेवाली बसेंकिसी भी हालत में गांधी मैदान नहीं आयेंगी. ये वाहन स्टेशन से ही अपने गंतव्य स्थल की ओर जायेंगे.
टेंपो व अन्य वाहन पटना सिटी की ओर से गांधी मैदान आनेवाले टेंपो गायघाट से दक्षिण मुड़ कर बिस्कोमान गोलंबर होते हुए पुरानी बाईपास होते गांधी मैदान एवं अन्य जगहों पर जायेंगे. गांधी मैदान से गायघाट अशोक राजपथ में जाने वाले वाहन, एक्जिबिशन रोड होते राजेंद्र नगर पुल से बाहादुरपुर गुमटी होते हुए बाईपास, अगमकुआं से सिटी चौक तक जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें