21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 टॉपरों में 19 लड़कियां

पटना: इंटर विज्ञान व कॉमर्स के बाद अब इंटर आर्ट्स में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. रोहतास के गंजवरसारा की आरएन साह सर्वोदय कॉलेज की रीमा कुमारी ने 402 अंक (80.4 फीसदी) लाकर पूरे राज्य में अव्वल स्थान पाया है. इंटर आर्ट्स में टॉप नौ में 20 परीक्षार्थी शामिल हैं, जिनमें से 19 […]

पटना: इंटर विज्ञान व कॉमर्स के बाद अब इंटर आर्ट्स में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. रोहतास के गंजवरसारा की आरएन साह सर्वोदय कॉलेज की रीमा कुमारी ने 402 अंक (80.4 फीसदी) लाकर पूरे राज्य में अव्वल स्थान पाया है.

इंटर आर्ट्स में टॉप नौ में 20 परीक्षार्थी शामिल हैं, जिनमें से 19 लड़कियां हैं. इनमें अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र की हैं. समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्थित हसनपुर कॉलेज के मो ताबिस रहमान ही मात्र एक ऐसे छात्र हैं, जो टॉप नौ में शामिल हो सके हैं. इनका रैंक आठ है और 389 अंक प्राप्त हुए हैं. दूसरे नंबर पर बेगूसराय के एमआरडीआइएम कॉलेज की नीलम कुमार (398 अंक), तीसरे नंबर पर सीतामढ़ी के टीवाइकेएस कॉलेज की पूजा कुमारी (396 अंक), चौथे नंबर पर दरभंगा के आइसीएस कॉलेज की पिंकी कुमारी (395) और पांचवें नंबर पर मधेपुरा के आरकेजेएल कॉलेज की कुमार विनीता (393) हैं.

इससे पूर्व कॉलेज ऑफ कॉमर्स की अंकिता सिंह ने 406 (81.20 फीसदी) अंक प्राप्त कर कॉमर्स में पूरे राज्य में अव्वल स्थान पाया था. इंटर कॉमर्स के परीक्षाफल में भी टॉप आठ में 20 परीक्षार्थी शामिल थे, जिनमें से 14 लड़कियां थी. इंटर सायंस में भी पटना की सर गणोश दत्त कॉलेज की जूही ने प्रथम स्थान पाया था.

परीक्षार्थियों में लड़कियों की संख्या ज्यादा
आर्ट्स की परीक्षा में शामिल होनेवाले कुल 367864 परीक्षार्थियों में लड़कियों की संख्या 216089 (58.74 फीसदी) थी, जबकि लड़कों की संख्या 151775 (41.25 फीसदी) है.

पास परीक्षार्थियों में भी छात्राओं का प्रतिशत 89.01 और छात्रों का प्रतिशत 82.18 है. इस बार इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 30.21 फीसदी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता पायी है, जबकि पिछले साल 38.58 फीसदी छात्र-छात्रएं प्रथम श्रेणी में पास हुए थे. इंटर व्यावसायिक कोर्स में इस बार 74.58 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए, जबकि पिछले साल 75.59 फीसदी छात्र-छात्रएं प्रथम श्रेणी में पास हुए थे.

इंटर आर्ट्स में इस बार 367864 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 317041 परीक्षार्थी (86.18 फीसदी) पास कर गये. व्यावसायिक कोर्स में 2102 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 2002 परीक्षार्थी पास (95.24 फीसदी) कर गये.

अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट
इंटरमीडिएट कला व व्यावसायिक कोर्स का रिजल्ट बुधवार को अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने जारी किया. साथ में सचिव ललन झा भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से कॉलेजों में मार्क्सशीट भेजना शुरू कर दिया जायेगा. आर्ट्स में 1846 परीक्षार्थियों का रिजल्ट लंबित है. इन्हें भी जल्द प्रकाशित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें