Advertisement
पटना : शराब के साथ दोस्तों को पकड़वाने वाला नशे में मिला, हुआ गिरफ्तार
अपराध. साथ में बैठ कर पी शराब, झगड़ा हुआ तो पुलिस बुलायी कोतवाली थाने के मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स इलाके से पांच युवक हुए गिरफ्तार पटना : पांच दोस्तों ने पैसे मिला कर शराब मंगवायी, उसे साथ बैठ कर पी. पर आपस में लड़ाई कर बैठे. इसके बाद एक दोस्त ने कोतवाली पुलिस को फोन कर दिया, […]
अपराध. साथ में बैठ कर पी शराब, झगड़ा हुआ तो पुलिस बुलायी
कोतवाली थाने के मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स इलाके से पांच युवक
हुए गिरफ्तार
पटना : पांच दोस्तों ने पैसे मिला कर शराब मंगवायी, उसे साथ बैठ कर पी. पर आपस में लड़ाई कर बैठे. इसके बाद एक दोस्त ने कोतवाली पुलिस को फोन कर दिया, ताकि वे लोग शराब के नशे में पकड़े जाएं. उसने अपने चारों दोस्तों को मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में पकड़वा दिया. पुलिस ने उससे बात की, तो वह भी शराब के नशे में था. पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया.
यारपुर मुसहरी में पी थी शराब
चंदन, राशिद, राज, बंटी व मंजेश प्रधान ने यारपुर मुसहरी में महुआ की शराब पी थी. इसी दौरान उन सभी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट भी हो गयी. इसके बाद राशिद ने कोतवाली थानाध्यक्ष के मोबाइल पर फोन कर दिया और यह भी बता दिया कि कुछ लोग शराब लेकर मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में पहुंचने वाले हैं. पुलिस तुरंत ही वहां पहुंच गयी और इंतजार करने लगी. इसके बाद राशिद ने खुद बता दिया कि वे लोग कहां पर हैं. पुलिस ने उन चारों को पकड़ लिया. राशिद से पूछताछ के दौरान उसके मुंह से भी शराब की गंध आ रही थी. इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि पांचों युवकों को जेल भेज दिया गया है.
ये हुए गिरफ्तार : पकड़े गये युवकों में चंदन कुमार (दुजरा), मो राशिद खां (गोलघर चौराहा), राज शर्मा (दलदली रोड), बंटी कुमार (गर्दनीबाग) व मंजेश प्रधान (रुपसपुर) शामिल हैं. पुलिस ने पांचों की मेडिकल जांच करायी, तो सभी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गयी. कोतवाली पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया. उन सभी को सोमवार की देर रात पुलिस ने पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement