पटना: शास्त्री नगर थाने के पुनाईचक स्थित संप हाउस के समीप रहनेवाले विराट उर्फ अंकित (24) की हत्या उसके ही तीन दोस्तों ने मिल कर की थी. दोस्तों ने अंकित को 18 मई की रात गला दबा कर मौत की नींद सुला दिया था.
दोस्तों ने हत्या करने के बाद करीब पांच घंटे तक शव को अपने पास ही रखा. रात ढाई बजे तीनों दोस्त मिल कर शव को पैदल ही शिवपुरी ले गये और नाले में फेंक दिया. 20 अगस्त की सुबह पुलिस ने शव को लावारिस हालत में बरामद किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब मिली तो उसमें गला दबा कर हत्या की बात सामने आयी.
इसके बाद पुलिस ने छानबीन की, तो पता चला कि शास्त्रीनगर थाने में 19 मई को अंकित के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जब उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मंगलवार की रात अंकित के दो दोस्तों प्रदीप व अभिनंदन को पुनाईचक स्थित झोपड़पट्टी से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उनके साथ हत्या में मुकुल भी शामिल था. वह मधुबनी जिले के दरेर का रहनेवाला है. घटना के बाद से मुकुल फरार है.
खिला-पिला कर उतारा मौत के घाट: प्रदीप व अभिनंदन ने बताया कि अंकित अकसर उसका मोबाइल फोन, रुपये पैसे व अन्य सामान छीन लिया करता था. इसी से तंग आकर तीनों 18 मई की रात नौ बजे प्रदीप अभिनंदन व मुकुल अंकित को विश्वास में लेकर पुनाईचक स्थित एक मकान की छत पर गये. वहां सभी मिल कर खाये-पिये. जब अंकित को नशा चढ़ा, तो तीनों ने गला दबा कर अंकित की हत्या कर दी. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष आइसी विद्या शर्मा ने बताया कि प्रदीप व अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकुल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.