23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ राजद की सभी जिलों में रैली: लालू

पटना: नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर राजद राज्य भर में रैली करेगा. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को इसकी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि नोटबंदी के खिलाफ एक साल पूरा होने पर राजद द्वारा हर जिले में आठ नवंबर को विशाल रैलियों का आयोजन किया जायेगा. सभी जिलों में पार्टी के […]

पटना: नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर राजद राज्य भर में रैली करेगा. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को इसकी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि नोटबंदी के खिलाफ एक साल पूरा होने पर राजद द्वारा हर जिले में आठ नवंबर को विशाल रैलियों का आयोजन किया जायेगा. सभी जिलों में पार्टी के नेता रैलियों का नेतृत्व करेंगे. खुद लालू प्रसाद भी इस रैली में हिस्सा ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी काले कानून के समान हैं. इस काले आदेश का पूरे देश पर दुष्प्रभाव पड़ा है. देश की अर्थ व्यवस्था पर इसका असर हुआ है. छपरा के डोरीगंज रवाना होने के पूर्व लालू प्रसाद ने कहा कि आठ नवंबर, 2016 को केंद्र सरकार द्वारा नोट बंदी का काला आदेश लागू किया गया था. इससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी. नोट बंदी के कारण किसान ,मजदूर, छात्र, नौजवान, संगठित, असंगठित क्षेत्र के कामगारों ,घरेलू महिलाओं को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी.

लोगों को अपना काम धंधा को छोड़कर नोट बदलवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों मे दिन-दिन भर खड़ा रहना पड़ा. कई लोगों तो लाइन मे ही दम तोड़ दिया. उद्योग- धंधा इस आदेश से तहस नहस हो गया. आदेश के परिणाम से सबको मालूम है कि देश की जनता ने क्या खोया और क्या पाया. बेरोजगारी बढ़ी, युवक रोजगार के लिये भटक रहे है. महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. गरीब,किसान, मजदूर बेहाल हैं. दूसरी तरफ अडानी, अंबानी और उनके जैसे पूंजीपतियों के साथ भाजपा लोगों के काले धन को सफेद किया गया. बैंकों की स्थिति चरमरा गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें