पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर राज्य एवं देशवासियों विशेष कर पशुपालक भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. संदेश में कहा है कि पशुपालन प्रगति और आर्थिक समृद्धि का आधार है.पशुपालन को प्रोत्साहित कर घर परिवार एवं राज्य में खुशहाली लायी जा सकती है. आवास पर ही भगवान श्रीकृष्ण को नमन किया एवं गो पूजा की.
Advertisement
लालू प्रसाद ने दी गोवर्धन पूजा की बधाई
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर राज्य एवं देशवासियों विशेष कर पशुपालक भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. संदेश में कहा है कि पशुपालन प्रगति और आर्थिक समृद्धि का आधार है.पशुपालन को प्रोत्साहित कर घर परिवार एवं राज्य में खुशहाली लायी जा सकती है. आवास पर ही भगवान […]
पटना : जैन धर्मावलंबियों ने 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव पर निर्वाण लड्डू चढ़ा कर भगवान का आशीर्वाद मांगा. पटना में कदमकुआं स्थित नवनिर्मित दिगम्बर जैन मंदिर सहित मीठापुर, मुरादपुर, गुलजारबाग आदि सभी जैन मंदिरों में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. सैकड़ों की संख्या में जैन धर्मावलंबी सुबह छह बजे से ही मंदिरों में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की. सुबह में आठ बजे कांग्रेस मैदान कदमकुआं स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर की पूजा अर्चना की गयी तथा
सभी के द्वारा भगवान को लड्डू चढ़ाया गया. सैकड़ों की संख्या में मंदिरों में उपस्थित थे. मुनेश जैन ने बताया कि भगवान महावीर का निर्वाण कार्तिक अमावस्या को नालंदा के पावापुरी में हुआ था. इसी दिन जैन धर्मावलंबियों द्वारा भगवान महावीर को लड्डू चढ़ाया जाता है तथा दीप प्रज्ज्वलित की जाती है. जैन धर्मावलंबी इसी दिन दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाते हैं. पटना समेत पूरे बिहार में इस दिन सभी जैन मंदिरों पर भगवान महावीर को लड्डू चढ़ाया जाता है.
निर्वाण भूमि में चढ़ाया गया अाधे मन का लड्डू निर्वाण स्थली पावापुरी में दीपावली की रात माता त्रिशला के चौदह स्वप्नों की बोली लगाने के बाद श्वेताम्बर जैन श्रद्धालुओं ने चांदी के रथ पर सवार होकर भगवान महावीर की रथ यात्रा निकाली और उसके बाद आधे मन का लड्डू चढ़ाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement