Advertisement
पटना : समीर ऐप के जरिये रखिए शहर में हवा की गुणवत्ता पर नजर
पटना : पटना में प्रदूषण के बढ़े स्तर को जांचने के लिए आप अब ऐप की भी मदद ले सकते हैं. समीर नामक एप के ज़रिए शहर में हवा की गुणवत्ता पर नजर रख सकते हैं या ऑनलाइन प्रदूषण के स्तर की जांच कर सकते हैं. सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एंड एनर्जी डेवेलपमेंट ने इसे लांच […]
पटना : पटना में प्रदूषण के बढ़े स्तर को जांचने के लिए आप अब ऐप की भी मदद ले सकते हैं. समीर नामक एप के ज़रिए शहर में हवा की गुणवत्ता पर नजर रख सकते हैं या ऑनलाइन प्रदूषण के स्तर की जांच कर सकते हैं.
सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एंड एनर्जी डेवेलपमेंट ने इसे लांच किया है. इसके साथ ही पटना के नागरिकों के लिए एक हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है. इस साल 16 और 17 अक्टूबर को जहां एयर क्वालिटी लेवल यानी एक्यूआई बहुत खराब की श्रेणी में पाया गया. वहीं पिछले साल की दिवाली के बाद पटना का प्रदूषण स्तर राष्ट्रीय स्तर की तुलना में 6.7 गुना अधिक था.
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी दिवाली वाले दिन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के दौरान पटाखे फोड़ने पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को सलाह दी है. बीएसपीसीबी ने स्कूलों, अस्पतालों, साइलेंस ज़ोन और पार्क जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पटाखे जलाने को प्रतिबंधित करने के लिए स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement