Advertisement
फुलवारीशरीफ : वार्ड पार्षद के घर के बाहर फायरिंग
चालक के साथ मारपीट पुलिस का फायरिंग की घटना से इन्कार फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के इसोपुर में बुधवार की देर रात वार्ड पार्षद के घर के बाहर फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. इससे पहले गोलीबारी करने वाले अपराधी ने वार्ड पार्षद पति मो अकिल खान के वाहन चालक के साथ मारपीट भी की. […]
चालक के साथ मारपीट
पुलिस का फायरिंग की घटना से इन्कार
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के इसोपुर में बुधवार की देर रात वार्ड पार्षद के घर के बाहर फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. इससे पहले गोलीबारी करने वाले अपराधी ने वार्ड पार्षद पति मो अकिल खान के वाहन चालक के साथ मारपीट भी की. सूचना मिलते ही थानेदार धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये.
मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी रमाकांत प्रसाद थाने में पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. इस मामले में थानेदार ने मारपीट की बात कही और गोलीबारी से इन्कार किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इसोपुर में नगर पर्षद के वार्ड संख्या 23 की वार्ड पार्षद सुल्ताना के पति एवं पूर्व वार्ड पार्षद मो अकिल खान को खोजते हुए अपराधी प्रवृत्ति का अजमेरिया पहुंचा और उनके वाहन चालक टून्नन से पूछा कि अकिल खान कहां है. चालक ने बताया की उसे नहीं मालूम कि वे कहां हैं. इसी बात पर अजमेरिया ने वाहन चालक टून्नन की पिटाई कर दी और जाते-जाते एक राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया.
सूत्रों की मानें, तो पहले अकिल खान और अजमेरिया साथ में ही काम करते थे. इधर, अजमेरिया वार्ड पार्षद पति से नाराज चल रहा था और रंगदारी में पैसे की मांग कर रहा था. अकिल खान ने बताया कि अजमेरिया ने उसके बारे में पूछा और चालक के साथ मारपीट के बाद एक राउंड गोली चला कर भाग गया.
क्या कहना है एसएसपी का: इस बाबत एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अजमेरिया पुराना अपराधी रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
फतुहा में आपसी विवाद में फायरिंग
फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के पास मंगलवार की देर रात आपसी विवाद में दबंगों ने घर पर चढ़ कर दर्जनों चक्र फायरिंग कर दहशत फैला दी. जानकारी के अनुसार टेढ़ी पुल कच्चीदरगाह निवासी जग्गू साव से तिलक नगर बंकाघाट निवासी अशोक यादव का किसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह विवाद हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement