21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवीं व आठवीं में फेल तो नहीं मिलेगा प्रोमोशन

पटना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूलों में अगले वर्ष से नयी व्यवस्था लागू हो सकती है. पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा सेंट्रलाइज होगी. इसमें फेल होनेवाले विद्यार्थियों को संपूरक परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा बावजूद वे परीक्षा में सफल नहीं होते हैं, तो अगली कक्षा में जाने से रोक दिया जायेगा. […]

पटना. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूलों में अगले वर्ष से नयी व्यवस्था लागू हो सकती है. पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा सेंट्रलाइज होगी. इसमें फेल होनेवाले विद्यार्थियों को संपूरक परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा बावजूद वे परीक्षा में सफल नहीं होते हैं, तो अगली कक्षा में जाने से रोक दिया जायेगा.
आरटीई के तहत आठवीं तक पास किये जाते हैं सभी विद्यार्थी : वर्तमान में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के प्रावधानों के तहत 8वीं कक्षा तक किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं करना है. इसलिए स्कूलों में कमजोर विद्यार्थियों तक को पास कर दिया जाता है. लेकिन, नयी व्यवस्था के तहत ऐसा नहीं होगा. केंद्र सरकार की इस नीति को लेकर एमएचआरडी ने सीबीएसई, सीआईएससीई समेत विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड के साथ बैठक की है.
10वीं में भी बोर्ड परीक्षा : साथ ही10वीं में फिर से बोर्ड परीक्षा ली जायेगी. हाल के वर्षों में सीबीएसई ने विद्यार्थियों के लिए बोर्ड अथवा स्कूल की सामान्य परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दे दिया था. लेकिन, शिक्षा में सुधारात्मक पहल करते हुए नयी व्यवस्था के तहत अब सभी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होना होगा.
एक सेक्शन में पढ़ेंगे 40 छात्र : दूसरी ओर सीबीएसई ने स्कूलों
को 10वीं व 12वीं कक्षा में एक सेक्शन में 40 छात्रों को ही पढ़ाने का निर्देश दिया है. निर्देशों के मुताबिक स्कूल
में तीन सेक्शन हैं, तो विद्यार्थियों की संख्या 120 से अधिक नहीं होगी. यदि एक भी विद्यार्थी अधिक होता है,तो स्कूल को एक अतिरिक्त सेक्शन बनाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें