Advertisement
विधायक को जान से मारने के धमकी मामले में प्राथमिकी दर्ज
पटना : समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा की राजद विधायक एज्या यादव को मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्हें धमकी भरा कॉल शनिवार को उस समय आया, जब वे पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड के सुर सुधा लेन स्थित अपने आवास […]
पटना : समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा की राजद विधायक एज्या यादव को मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्हें धमकी भरा कॉल शनिवार को उस समय आया, जब वे पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड के सुर सुधा लेन स्थित अपने आवास से अपने विधानसभा क्षेत्र में जा रही थी. इस संबंध में उन्होंने तुरंत ही उसी समय समस्तीपुर एसपी और मोहिउद्दीन नगर थाने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
हालांकि, मामला पटना का था, इसलिए रविवार को उन्होंने बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. मामला दर्ज होने के बाद बुद्धा कॉलोनी थाने के एसआई मनीष कुमार विधायक के आवास पर पहुंचे और उनसे पूछताछ की. एज्या यादव ने वह मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिससे धमकी भरा कॉल आया था. साथ ही पुलिस उस मोबाइल नंबर के मालिक के संबंध में जानकारी ले रही है और यह भी पता कर रही है कि वह कॉल कहां से आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement