Advertisement
पटना : प्रेग्नेंट लेडी को विशेष सुविधाएं देगा स्पाइस जेट
पटना : स्पाइस जेट प्रेग्नेंट लेडी को विशेष सुविधाएं देगा. 17 नवंबर तक के लिए घोषित पैकेज के अनुसार एयरलाइन की इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाली ऐसी महिला को जगह रहने पर पति या अन्य एक साथी के साथ स्पाइसमैक्स प्रीमियम क्लास (बिजनेस क्लास) में अपग्रेड कर दिया जायेगा. प्रीमियम क्लास में जगह खाली […]
पटना : स्पाइस जेट प्रेग्नेंट लेडी को विशेष सुविधाएं देगा. 17 नवंबर तक के लिए घोषित पैकेज के अनुसार एयरलाइन की इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाली ऐसी महिला को जगह रहने पर पति या अन्य एक साथी के साथ स्पाइसमैक्स प्रीमियम क्लास (बिजनेस क्लास) में अपग्रेड कर दिया जायेगा.
प्रीमियम क्लास में जगह खाली नहीं रहने से यदि अपग्रेड करने की गुंजाईश न हो तो भी उन्हें कई ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी, जो अब तक बिजनेस क्लास के यात्रियों को ही मिलती रही हैं.
चेकिंग और बोर्डिंग के लिए उनको सामान्य यात्रियों के साथ लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. प्रीमीयर क्लास स्पाइसमैक्स काउंटर पर उनकी चेकिंग होगी. प्रेग्नेंट लेडी को एराइवल और डिपार्चर के समय अपना बैगेज भी खुद नहीं उठाना पड़ेगा. उनके बैग को उठाने के लिए स्पाइस जेट कर्मी उपलब्ध करवाएगा. टर्मेक कोच में भी प्रेग्नेंट लेडी के लिए एक सीट आरक्षित होगी. उन्हें यात्रा के दौरान नि:शुल्क खाना भी दिया जायेगा. 17 नवंबर तक यह योजना चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement