22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गांधी मैदान में कार्यक्रम दौरान, जब फुलझड़ी की चिंगारी से लगी आग, कमिश्नर समेत कई घायल

गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान टला बड़ा हादसा हादसे के बाद भी कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया पटना : शनिवार को आयुक्त कार्यालय पटना, श्रीकृष्ण स्मारक एवं विकास समिति, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान एक हादसा होते होते टल गया. कार्यक्रम […]

गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान टला बड़ा हादसा
हादसे के बाद भी कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया
पटना : शनिवार को आयुक्त कार्यालय पटना, श्रीकृष्ण स्मारक एवं विकास समिति, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान एक हादसा होते होते टल गया.
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के समय मंच पर सारे अतिथि मौजूद थे. इनमें कमिश्नर पटना आनंद किशोर भी थे. मंच पर ही हाइड्रोजन से भरे गुब्बारे लटक रहे थे. दीप प्रज्वलन के वक्त ही मंच पर आतिशबाजी करते हुए इलेक्ट्रॉनिक फुलझड़ी जलायी गयी. गुब्बारे फुलझड़ी के नजदीक थे.
इस कारण महज पांच सेकेंड में ही गुब्बारों में आग लग गयी. आग चिंगारी के रूप में फैल गयी. इससे मंच पर मौजूद कुछ अतिथि झुलस गये. इस घटना में कमिश्नर आनंद किशोर की गर्दन भी झुलस गयी. उनके अलावा डीपीआरओ रवि भूषण सहाय व विभाग के विनोद राज के सिर के बाल भी जल गये. मंच पर मौजूद आरजे शशि की गर्दन भी बायीं तरफ से झुलस गयी.
हर वीकेंड कलाकारों को मंच
गांधी मैदान जहां अब तक सेलिब्रिटी के लिए मंच सज्जा होती थी. वहां आज बिहार के कलाकारों के लिए मंच तैयार हुआ. यह मंच हर वीकेंड तैयार होगा. हर शनिवार या रविवार को बिहार के कलाकारों को यह मंच सौंपा जायेगा. जहां वे अपनी कला को प्रदर्शित कर सकेंगे. कमिश्नर पटना आनंद किशोर ने इसी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. उनके साथ विभाग के कई लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम का लिया आनंद
हालांकि हादसे के बाद भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बैंड की प्रस्तुति से सभी थिरकने पर मजबूर थे. अपूर्व ने छल्ला सांग से कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद ले जाएं, जहां हवाएं, गुलाबी आंखें, वो लम्हे जैसे गानों को सुनाया. इन गानों के बाद कवलीन ने ले जाये मिर्जा कोई गाने पर अपूर्व के साथ सुर में सुर मिलाया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक कमिश्नर आनंद किशोर ने भी लुत्फ उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें