एक सप्ताह के अंतराल पर दो नोटिस भेजी जायेगी. बावजूद बंगला खाली नहीं हुआ तो प्रशासन के सहयोग से बंगला खाली कराया जायेगा. पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी सरकारी बंगला खाली कर चुके हैं.
Advertisement
तेज प्रताप का नया पता 301-302 दारोगा प्रसाद राय पथ, तो सिद्दीकी का 26 बेली रोड
पटना: लालू-राबड़ी के बड़े बेटे व महागठबंधन सरकार में रहे स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का नया ठिकाना दारोगा प्रसाद राय पथ में होगा. उन्हें सी ब्लॉक में 301 व 302 सरकारी आवास आवंटित किया गया है. पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को 26 बेली रोड का बंगला आवंटित किया गया है. इस तरह […]
पटना: लालू-राबड़ी के बड़े बेटे व महागठबंधन सरकार में रहे स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का नया ठिकाना दारोगा प्रसाद राय पथ में होगा. उन्हें सी ब्लॉक में 301 व 302 सरकारी आवास आवंटित किया गया है. पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को 26 बेली रोड का बंगला आवंटित किया गया है. इस तरह राजद के अन्य पूर्व मंत्रियों को भी नया सरकारी आवास आवंटित हो चुका है. विधान सभा ने राजद सहित कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को नया आवास अलॉट कर दिया है.
आवास अलॉट होने के बाद पूर्व मंत्रियों से सरकारी बंगला खाली कराने की जिम्मेवारी भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को सौंपी गयी है. सरकारी बंगला खाली करने के संबंध में पूर्व मंत्रियों को पहले नोटिस भेजी जा चुकी है. इसके बाद भी पूर्व मंत्रियों ने सरकारी बंगला खाली नहीं किया है. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अभी पुराने बंगले में हैं. जबकि उन्हें पांच देशत्न मार्ग सरकारी बंगला मिला है. उसमें अभी पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव रह रहे हैं. पूर्व मंत्रियों के आवास खाली नहीं करने की वजह से नये मंत्री उसमें शिफ्ट नहीं कर सके हैं. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्रियों से बंगला खाली कराने को लेकर भवन निर्माण विभाग का सक्षम प्राधिकार इस सप्ताह के अंत तक नोटिस भेजने का काम करेगा.
पूर्व मंत्रियों को आवास आवंटित : विधान सभा द्वारा 12 पूर्व मंत्रियों को विधान सभा पुल से आवास आवंटित कर दिया गया है. उन्हें विधान सभा सदस्य के रूप में वरीयता के आधार पर आवंटित किया गया है.
पूर्व मंत्रियों के नाम और उनको आवंटित बंगले
पूर्व मंत्रियों के नाम आवंटित आवास
अब्दुल जलील मस्तान 20/60 बेली रोड
चंद्रशेखर बी ब्लॉक, 203 व 204 दारोगा प्रसाद राय पथ
डॉ अब्दुल गफूर 47ए/60, बेली रोड
अब्दुल बारी सिद्दकी 26, बेली रोड
रामविचार राय बी 03/43, बेली रोड
मुनेश्वर चौधरी 40ए/6, बेली रोड
चंद्रिका राय 60ए/60, ऑफिसर्स फ्लैट
तेज प्रताप यादव सी ब्लॉक 301 व 302 दारोगा प्रसाद राय पथ
शिवचंद्र राम के/2व एन/4, न्यू पुनाइचक
आलोक कुमार मेहता बी 03/42, बेली रोड
अनीता देवी फ्लैट संख्या 170 व 172, आर ब्लॉक
विजय प्रकाश 31ए/60, बेली रोड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement