Advertisement
बाढ़ नुकसान का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम
पटना : राज्य में 19 जिले में आयी बाढ़ से हुई तबाही व जान-माल की क्षति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम बुधवार की रात में पटना पहुंची. गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुकेश मित्तल के नेतृत्व में केंद्रीय टीम बाढ़ से प्रभावित जिलों का दौरा करेगी. इससे पहले गुरुवार को मुख्य सचिव अंजनी […]
पटना : राज्य में 19 जिले में आयी बाढ़ से हुई तबाही व जान-माल की क्षति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम बुधवार की रात में पटना पहुंची.
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुकेश मित्तल के नेतृत्व में केंद्रीय टीम बाढ़ से प्रभावित जिलों का दौरा करेगी. इससे पहले गुरुवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. केंद्रीय टीम के द्वारा जिले में स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर क्षति के बारे में जानकार ली जायेगी.
हालांकि, सरकार की ओर से बाढ़ से हुए क्षति काे लेकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट पहले ही सौंपी जा चुकी है. इसमें 7636 करोड़ की सहायता राशि संबंधित ज्ञापन सौंपा गया था.
केंद्रीय टीम के सदस्य तीन हिस्से में अलग-अलग प्रभावित क्षेत्राें में जाकर आकलन करेगी. टीम के सदस्य पूर्णिया, दरभंगा व मोतिहारी से सटे जिलों का दौरा करेगी. केंद्रीय टीम के हरेक अधिकारी के साथ नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement