Advertisement
दस दिनों से जमा है पानी, कैसे हो पढ़ाई
बीमारी फैलने का खतरा पटना सिटी : राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब में दस दिनों से भी अधिक समय से जलजमाव की समस्या कायम है. इस कारण पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. स्थिति यह है कि प्लस टू के भवन में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. बारिश में पहले से जमा पानी […]
बीमारी फैलने का खतरा
पटना सिटी : राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब में दस दिनों से भी अधिक समय से जलजमाव की समस्या कायम है. इस कारण पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. स्थिति यह है कि प्लस टू के भवन में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. बारिश में पहले से जमा पानी गली, मोहल्लों व स्कूल से निकला नहीं था. इसी बीच दुर्गापूजा के दरम्यान हुई बारिश के बाद फिर जलजमाव की स्थिति विद्यालय में बन गयी है. इसके अलावा बजबजाते नाले का पानी भी विद्यालय परिसर में प्रवेश कर रहा है.
इस कारण से विद्यालय परिसर फिर जलजमाव की चपेट में है. राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब परिसर में जलजमाव को लेकर निगम व अनुमंडल प्रशासन को लिखित शिकायत किये जाने की बात विद्यालय कर्मियों की ओर से कही गयी. इसके बाद भी पानी की निकासी नहीं हो पायी है. उच्च विद्यालय मंगल तालाब के प्राचार्य शंभु नाथ तिवारी ने बताया कि कक्षाओं, प्राचार्य कक्ष व कार्यालय में पानी जमा है.
इस वजह से कामकाज व पढ़ाई असर पड़ रहा है. प्राचार्य ने बताया नवम व दशम वर्ग में 440 नामित बच्चे हैं, जबकि प्लस टू में 300 विद्यार्थियों की तादाद है. जलजमाव दूर हो इसके लिए निगम, अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों को लिखा गया है. इसके बाद भी पानी की निकासी नहीं हुई है. शिक्षकों व कर्मियों ने बताया कि जमा पानी से दुर्गंध आने से बीमारी काफी परेशानी हो रही है. संक्रामक बीमारी का खतरा पनप गया है.
कुछ इसी तरह की स्थिति बेगमपुर स्थित रघुनाथ हिंदू हाई स्कूल की भी है. यहां भी बारिश के पानी के साथ समीप के तालाब का पानी विद्यालय परिसर में जमा है.
मंगल तालाब में पंप से खींचा जा रहा पानी : निगम की ओर से मंगल तालाब परिसर में जमा बारिश के पानी को मोटर पंप लगा कर निकाला खींचा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर तालाब परिसर के चारों तरफ फैली गंदगी को भी उड़ाही का कार्य कराया गया. दरअसल भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति को लेकर निगम की ओर से परिसर में मंगल तालाब के सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में रामदेव महतो के पास जमा पानी को निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement