Advertisement
नवनिर्मित सेंटर फॉर एक्सीलेंस के भवन में चलेगी पैथोलॉजी
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सेंट्रल पैथोलॉजी फिर से अस्पताल परिसर के बाहर पूरब की तरफ नवनिर्मित सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के भवन में कार्य करेगी. सोमवार से यहां जांच कार्य ओपीडी के मरीजों का आरंभ होगा. इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि संभावना है […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सेंट्रल पैथोलॉजी फिर से अस्पताल परिसर के बाहर पूरब की तरफ नवनिर्मित सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के भवन में कार्य करेगी. सोमवार से यहां जांच कार्य ओपीडी के मरीजों का आरंभ होगा.
इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि संभावना है कि शनिवार से अस्पताल परिसर में संचालित हो रहे पैथोलॉजी जांच केंद्र को नवनिर्मित सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के भवन में शिफ्ट करने का काम आरंभ होगा. जांच मशीनों को खोल वहां पर लगाने का कार्य आरंभ कराया जायेगा. सोमवार से यहां जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी. इतना ही नहीं अस्पताल प्रशासन रेडियोलॉजी विभाग को भी शिफ्ट करने की योजना सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के भवन में बना रही है.
हालांकि, इमरजेंसी पैथोलॉजी की सुविधा मरीजों को अस्पताल परिसर में ही मिलेगी, जबकि ओपीडी के मरीजों की जांच यहां होगी.
एक ही छत में ओपीडी व जांच : अस्पताल परिसर के बाहर पूरब की तरफ सेंटर फाॅर एक्सीलेंस का निर्माण कार्य कराया गया है.
अधीक्षक की मानें तो लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार निर्माणाधीन सेंटर में सभी विभाग के ओपीडी के साथ 50 बेड इमरजेंसी, महिला व प्रसूति के लिए लेबर बेड का भी निर्माण होगा. इसके अलावा पैथोलॉजी, हिमैटोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबाइलॉजी व रेडियोलॉजी की जांच सुविधा मिलेगी, ताकि मरीजों को इधर-उधर का चक्कर नहीं लगाना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement