21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े नौ घंटे विलंब से खुली अर्चना एक्सप्रेस, हंगामा

पटना : राजेंद्र नगर-जम्मू तवी के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस का राजेंद्र नगर टर्मिनल से सुबह 7:05 बजे रवाना होने का समय निर्धारित है, लेकिन मंगलवार को ट्रेन साढ़े नौ घंटे विलंब से शाम 4:35 बजे रवाना हुई. साढ़े नौ घंटे विलंब से ट्रेन रवाना होने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंची, तो स्लीपर व […]

पटना : राजेंद्र नगर-जम्मू तवी के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस का राजेंद्र नगर टर्मिनल से सुबह 7:05 बजे रवाना होने का समय निर्धारित है, लेकिन मंगलवार को ट्रेन साढ़े नौ घंटे विलंब से शाम 4:35 बजे रवाना हुई.
साढ़े नौ घंटे विलंब से ट्रेन रवाना होने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंची, तो स्लीपर व एसी कोच में आरक्षण चार्ट नहीं चिपकाया गया था. इससे यात्रियों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल व पटना जंक्शन पर हंगामा किया. चार्ट नहीं लगने से यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. आरपीएफ व टीटीई ने समझा-बुझा कर यात्रियों को शांत कराया.
साढ़े नौ घंटा स्टेशन पर बैठने को हुए मजबूर: अर्चना एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन खुलती है और इस ट्रेन में सूबे के विभिन्न हिस्सों से वैष्णो देवी का दर्शन करने जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ रहती है.
सुबह 7:05 बजे ट्रेन होने की वजह से दूरदराज के यात्री सोमवार की देर रात ही टर्मिनल व जंक्शन पहुंच जाते हैं, ताकि ट्रेन न छूटे. लेकिन, जंक्शन व टर्मिनल पहुंचने के बाद रि-शेड्यूल की जानकारी मिली, जिससे शाम चार बजे तक प्लेटफॉर्म पर बैठने को मजबूर हुए.
पटना-कोटा एक्सप्रेस के यात्रियों को बढ़ गयी अतिरिक्त खर्च: पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस जंक्शन से रोजाना दिन में 11:50 बजे खुलती है. लेकिन, पिछले डेढ़ माह से लगातार 12 से 28 घंटे विलंब से कोटा-पटना एक्सप्रेस जंक्शन पहुंच रही है और पटना-कोटा एक्सप्रेस को रिशेड्यूल कर रवाना किया जा रहा है. ट्रेन को ससमय चलाने को लेकर इसे कई बार दोनों ओर से रद्द भी किया गया है.
एक बार फिर मंगलवार को खुलने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस करीब 20 घंटे रिशेड्यूल की गयी और बुधवार को सुबह आठ बजे रवाना करने का समय निर्धारित किया गया. हालांकि, पटना-कोटा एक्सप्रेस के यात्री निर्धारित समय पर जंक्शन पहुंच गये, लेकिन रेलवे प्रशासन की विफलता से ट्रेन रवाना नहीं हुई और यात्रियों पर फूडिंग-लॉजिंग का बोझ पड़ गया.
1:40 घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर लग गयी दुरंतो, बेवजह ट्रेनें विलंब
पटना. पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस की खुलने का समय रात्रि 8:40 बजे है. मंगलवार को शाम सात बजे ही प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर खड़ी कर दी गयी. इससे प्लेटफॉर्म बाधित हो गयी और मेन लाइन से आने-जाने वाली ट्रेनों को दानापुर, फुलवारी और पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशन पर बेवजह रोके रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें