Advertisement
ट्रेनों में है सख्ती, फिर भी मिल रहे बिना टिकट यात्री
पटना : एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के स्लीपर व एसी कोच में बिना टिकट यात्री नहीं चढ़ें, इसको लेकर रनिंग ट्रेनों में सीआईटी व डिप्टी सीआईटी स्तर के टीटीई की तैनाती की गयी है. अगर यात्री जनरल टिकट या बिना टिकट स्लीपर या एसी कोच में चढ़ते हैं, तो पर्ची काट कर जुर्माना वसूलने का […]
पटना : एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के स्लीपर व एसी कोच में बिना टिकट यात्री नहीं चढ़ें, इसको लेकर रनिंग ट्रेनों में सीआईटी व डिप्टी सीआईटी स्तर के टीटीई की तैनाती की गयी है. अगर यात्री जनरल टिकट या बिना टिकट स्लीपर या एसी कोच में चढ़ते हैं, तो पर्ची काट कर जुर्माना वसूलने का प्रावधान है.
हालांकि, टीटीई रेलवे पर्ची नहीं काट अपनी पॉकेट भरने में लगे रहते हैं. स्थिति यह है कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी बिना टिकट यात्री पकड़े जा रहे हैं. जबकि, राजधानी एक्सप्रेस में वेटिंग टिकटवाले यात्रियों को चढ़ने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद दोषी टीटीई पर कार्रवाई नहीं होती.
प्रीमियम ट्रेनों में पकड़े जा रहे बिना टिकट यात्री : दानापुर रेलमंडल से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस हो या फिर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस. राजेंद्र नगर से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में सीनियर डीसीएम ने औचक निरीक्षण किया, जिनमें तीन बिना टिकट यात्री मिले.
वहीं, सोमवार को दिल्ली से खुलनेवाली दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में भी छापा मारा गया, जिसमें एक यात्री बिना टिकट मिला. इतना ही नहीं, राजेंद्र नगर और दिल्ली से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेंद्र नगर से मुगलसराय और मुगलसराय से पटना जंक्शन तक छापेमारी की गयी, जिसमें 145 यात्री अवैध तरीके से यात्रा करते पकड़े गये. इसके साथ ही 44 यात्री बिना टिकट मिले.
अभी लगातार की जायेगी ट्रेनों में छापेमारी
दीपावली व छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. बिना टिकट लिए यात्रा करनेवाले लोगों से टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. भीड़ बढ़ने के बावजूद रेल यात्रियों को परेशानी नहीं हो, अत: रेलमंडल की ट्रेनों में छापेमारी की जायेगी. अब कोच में बेटिकट यात्री मिलेंगे, तो संबंधित टीटीई पर कार्रवाई भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement