पटना सिटी: नाला व सड़क निर्माण को लेकर ट्रैक्टर पर सीमेंट लाद कर आ रहे ट्रैक्टर चालक को पुलिस वालों ने बर्बर तरीके से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. चालक की खता इतनी थी कि उसने पीछे से आ रहे पुलिस गश्ती दल के वाहन को आगे बढ़ने के लिए साइड नहीं दिया.
इसी बात से नाराज पुसिलकर्मियों ने चालक की धुनाई कर दी. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड की है. इधर, पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पब्लिक का भी गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने संपर्क पथ दरगाह रोड को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया.
नो इंट्री में आया था ट्रैक्टर
डीएसपी राजेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि क्षेत्र में नो इंट्री लागू है. निर्माण कंपनी ने कुछ दिनों के लिए नो इंट्री में वाहनों के आने की इजाजत ली थी. इसी बीच गश्ती पर निकले पुलिस दल ने नो इंट्री में ट्रैक्टर को देख रोका तो चालक उलझ गया था.
पब्लिक से उलझ गयी पुलिस
सड़क पर उतर जाम किये लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक सियाराम राय सीमेंट लाद कर आ रहा था. जहां सड़क व नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी बीच पुलिस ने चालक की बेहरमी से पिटाई की तो आसपास के कुछ लोग बीच बचाव में आ गये. पुलिस बीच-बचाव में आये लोगों से उलझ गयी. इसी बात से नाराज होकर लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि पुलिस कर्मी इलाके में आने वाले वाहनों से नाजायज वसूली करते हैं. हंगामा पर उतरे लोग घटना स्थल पर डीएसपी व पुलिस के उच्चधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. तीन घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा मचाने के बाद सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और सड़क जाम हटवाया.