Advertisement
बिहार : सोन में डूब गये तीन किशोर
दर्दनाक. प्रतिमा विसर्जन के दौरान की घटना, तीनों चचेरे भाई नौबतपुर : रविवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोईलवर सोन नदी में नौबतपुर के तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में ऋषि कुमार (17 वर्ष) पिता स्व पप्पू शर्मा, मारुत नंदन (16 वर्ष) पिता उदय शर्मा व चिंटू कुमार (16 वर्ष) पिता […]
दर्दनाक. प्रतिमा विसर्जन के दौरान की घटना, तीनों चचेरे भाई
नौबतपुर : रविवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोईलवर सोन नदी में नौबतपुर के तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में ऋषि कुमार (17 वर्ष) पिता स्व पप्पू शर्मा, मारुत नंदन (16 वर्ष) पिता उदय शर्मा व चिंटू कुमार (16 वर्ष) पिता कृष्ण मुरारी शर्मा शामिल हैं.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोईलवर सोन नदी में हादसे का शिकार हुए ऋषि की मां किरण देवी का रो-रो कर हाल-बेहाल था. कुछ ऐसा ही हाल मारुत नंदन और चिंटू के घर भी था.
रविवार को नौबतपुर के सरासत गांव से कोईलवर सोन नदी में प्रतिमा विसर्जन करने गये तीन किशोरों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. रिश्ते में ऋषि और मारुत नंदन चचेरे भाई होने के साथ-साथ दोनों अपने माता-पिता के एकलौते संतान थे. दोनों पटना के शिवपुरी स्थित अपने मकान में रह कर पढ़ाई करते थे. ऋषि 11वीं क्लास, जबकि मारुत नंदन 10वीं का छात्र था. वहीं, चिंटू भी 11वीं में पढ़ता था. ऋषि जब महज एक साल का था, उसी समय उसके पिता पप्पू शर्मा का देहांत हो गया था.
एक घर से उठीं तीन लाशें, कोहराम
नौबतपुर के सरासत में रविवार को एक घर से तीन लाशें उठी. महिलाओं के रुदन-क्रंदन से कलेजा दहल गया. मारुत नंदन, ऋषि व चिंटू तीनों आपस में चचेरे भाई थे. ऋषि व मारुत एक ही घर के थे, जबकि चिंटू के पिता कृष्ण मुरारी सिंह इसी घर से निकल बगल में ही मकान बना ली थी. इन लोगों के दादा बिंदेश्वरी सिंह मंडल भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हैं. उनकी आंखों से अश्रुधार रुकने का नाम नहीं ले रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement