23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विसर्जन जुलूस में दो पूजा समितियों के बीच मारपीट

पटना सिटी : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना सामने आयी है. खाजेकलां थाना क्षेत्र के घघा गली के पास दो पूजा समितियों के बीच मारपीट से अशोक राजपथ पर भगदड़ की स्थिति बन गयी. दरअसल प्रतिमा विसर्जन के लिए एक शोभायात्रा कटरा की ओर से जा रही थी, जिसमें शामिल कुछ युवकों […]

पटना सिटी : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना सामने आयी है. खाजेकलां थाना क्षेत्र के घघा गली के पास दो पूजा समितियों के बीच मारपीट से अशोक राजपथ पर भगदड़ की स्थिति बन गयी.
दरअसल प्रतिमा विसर्जन के लिए एक शोभायात्रा कटरा की ओर से जा रही थी, जिसमें शामिल कुछ युवकों का घघा गली के रहने वाले युवकों के साथ कहासुनी हो गयी. इसी बीच जब शोभायात्रा आगे चली गयी, तो घघा गली से कुछ निकल कर कुछ युवक आ गये, जो गलतफहमी में दूसरी पूजा समिति की शोभायात्रा में शामिल युवकों के साथ मारपीट करने लगे.
घटना की जानकारी मिलते ही चौक थाना व खाजेकलां थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और उपद्रवी लोगों को खदेड़ कर भगाया. इधर] आलमगंज थाना क्षेत्र में भी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भी मारपीट की घटना सामने आयी है, इसमें बालकिशुनगंज का रहने वाला 22 वर्षीय सोनू घायल हो गया है. आलमगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके मामले को शांत करा दिया.
बाढ़. जलगोबिंद गांव में शुक्रवार की रात आपसी रंजिश में जम कर गोलियां चलीं, इस दौरान दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी पप्पू महतो और उसके चचेरे भाई कन्हैया को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर हालत में दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
जख्मी पप्पू ने बताया कि महावीर मंदिर के पास वह टहल रहा था. दाहौर गांव निवासी पंपाल सिंह, दिलीप सिंह और बबलू सिंह हथियार लेकर आ धमके और गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद हमलावर उसे गमछा में बांध कर घसीट कर ले जाने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने दहशत कायम करने के लिए गोलीबारी की.
इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची और जख्मी का बयान लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो हमलावरों दिलीप सिंह और बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें