इसी गाने को अमीषा ने गुनगुनाया
Advertisement
BIHAR : जब अमीषा पटेल ने पटनाइट्स से कहा, ‘तुमसे प्यार है, कहा न प्यार है’…..देखें VIDEO में
पटना : गांधी मैदान में आयोजित दशहरा महोत्सव में जैसे ही मंच पर अभिनेत्री अमीषा पटेल पहुंची, उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के गीत गाते हुए कहा, ‘पटना तुमसे प्यार है, कहा न प्यार है’. उन्होंने न सिर्फ गीत गाये, बल्कि वहां मौजूद डांडिया ग्रुप के साथ डांडिया भी खेली, साथ ही […]
पटना : गांधी मैदान में आयोजित दशहरा महोत्सव में जैसे ही मंच पर अभिनेत्री अमीषा पटेल पहुंची, उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के गीत गाते हुए कहा, ‘पटना तुमसे प्यार है, कहा न प्यार है’. उन्होंने न सिर्फ गीत गाये, बल्कि वहां मौजूद डांडिया ग्रुप के साथ डांडिया भी खेली, साथ ही अपना फिल्म ‘देशी मैजिक’ का टीजर दिखाते हुए प्रोड्यूसर के रूप में उनकी आनेवाली फिल्म का प्रोमोशन भी किया. मंच पर उनसे पूछे सवालों का भी उन्होंने खुलकर जवाब दिया और फिर दर्शकों के बीच में बैठकर डांडिया का आनंद लिया.
अमीषा को एक नजर देखने को पटनावासी बेकरार थे और इसके लिए उन्होंने उनका लंबा इंतजार किया. अमीषा ने कहा कहा कि पटनावासियों का प्यार और सम्मान देखकर मैं काफी खुश हूं और इसके लिए तहे दिल से मैं पटनावासियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.
मंच पर कमिश्नर आनंद किशोर ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न देकर अमीषा का सम्मान किया. एंकर ने उनसे पूछा कि उन्हें पहली फिल्म कैसे मिली तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ने फिल्म को नहीं चुना, बल्कि फिल्मों ने ही उनको चुन लिया.
यह एक इत्तेफाक था क्योंकि इससे पहले कभी भी उन्होंने ऐसा नहीं सोचा था. वे अमेरिका से पढ़ीं और गोल्ड मेडलिस्ट थीं और अभी भी उनका मानना है कि लाइफ में एजुकेशन बहुत जरूरी है.
इसी गाने को अमीषा ने गुनगुनाया
इसी गाने को अमीषा ने गुनगुनाया
इससे पूर्व सिंगर देवेश ने अमीषा पटेल की फिल्मों के गाने गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. वहीं प्रिया चौहान ने भी एक के बाद एक गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, रिमिक्स गीतों ‘नगारे संग ढोल बाजे, ‘ढोली तारो ढोल बाजे’ आदि गीतों पर डांडिया ग्रुप ने अपनी प्रस्तुत दी और जमकर डांडिया खेली और गरबा किया. उन्होंने मंच पर ही जबरदस्त करतब भी दिखाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement