Advertisement
मनेर हादसा: राजेश व सोनू के शव मिलते ही मचा कोहराम
मनेर : बुधवार को नहाने के दौरान डूबे छह दोस्तों में सोनू व राजेश के शव मिलते ही उनके घरों में चीत्कार मच गया. घर के लोगों को रोता हुआ देख कर गांव की महिलाओं की आंखें भी छलक उठीं. वहीं, मृतक सोनू के पिता राजेंद्र तिवारी बेटे के शव को देखकर अपने आपको रोक […]
मनेर : बुधवार को नहाने के दौरान डूबे छह दोस्तों में सोनू व राजेश के शव मिलते ही उनके घरों में चीत्कार मच गया. घर के लोगों को रोता हुआ देख कर गांव की महिलाओं की आंखें भी छलक उठीं. वहीं, मृतक सोनू के पिता राजेंद्र तिवारी बेटे के शव को देखकर अपने आपको रोक नहीं सके. रोते हुए कहने लगे कि अब केकरा सहारा जियम हो बेटा. हमरा के पता रहित त हम मनेर नाही भेजती. बेटवा अब मत रूसा.
कुछ बोला और कहते हुए बेहोश हो जाते. आसपास में खड़े लोग उनके चेहरे पर पानी मारकर होश में लाते. होश में आते ही वे फिर फफक-फफक कर रोने लगते. उधर, मृतक राजेश के घर में भी कोहराम मचा है . पिता रंजीत शर्मा घर के एक कोने में रोते रहे और आपने आपको कोसते रहे. गांव के लोग उन्हें समझने का काफी प्रयास करते रहे. दोनों मृतकों की मां भी बार-बार रो-रोकर बेहोश हो रहीं थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement