Advertisement
1.54 लाख करोड़ का होगा सूबे का कृषि रोडमैप
पटना. राज्य का तीसरा कृषि रोडमैप 1.54 लाख करोड़ से अधिक का होगा. पांच साल (2017-22) में इतनी राशि खर्च होगी. रोडमैप को मंजूरी के लिए तीन नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल में रखा जायेगा. रोडमैप को लांच करने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है. सरकार दीपावली के पहले इस लांच करना चाहती है. […]
पटना. राज्य का तीसरा कृषि रोडमैप 1.54 लाख करोड़ से अधिक का होगा. पांच साल (2017-22) में इतनी राशि खर्च होगी. रोडमैप को मंजूरी के लिए तीन नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल में रखा जायेगा. रोडमैप को लांच करने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है. सरकार दीपावली के पहले इस लांच करना चाहती है. कृषि रोडमैप में जैविक खेती और बीज उत्पादन पर विशेष जोर दिया गया है.
तीसरे कृषि रोडमैप को व्यापक बनाया गया है. कृषि के साथ- साथ 11 और विभागों को इससे जोड़ा गया है. इसमें पशु एवं मत्स्य संसाधन, सड़क, जल संसाधन, लघु सिंचाई, सहकारिता. गन्ना उद्योग, राजस्व एवं भूमि सुधार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, ऊर्जा, पर्यावरण एवं वन और उद्योग शामिल हैं. प्रारूप पर राय लेने के बाद मुख्यमंत्री ने दो दिन संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement