पटना: बिजली विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर निरंजन प्रसाद के बैग को काट कर एक लाख रुपये गायब करने के मामले में पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. जिसमें एक संदिग्ध की पहचान की गयी है.
अपराधी के संबंध में पुलिस पूरी जानकारी हासिल करने में जुटी है. निरंजन प्रसाद को इस बात की जानकारी उस समय हुई थी जब वे कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के समीप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसा जमा कराने गये थे. वे परची भरने के बाद बैंक के काउंटर पर पहुंचे, तो पाया कि उनका बैग फटा है और उसमें रखे सारे रुपये गायब है. घटना की जानकारी बैंक प्रशासन व कंकड़बाग पुलिस को दी.