पटना : राज्य सरकार ने पटना शहर में दुर्गापूजा, रावण वध और मुहर्रम के मौके पर विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के उप-सचिव रैंक के 13 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जिला स्तर पर इनकी तैनाती 26 सितंबर से 2 अक्तूबर के बीच की गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
जिन पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है, उनमें खान एवं भूतत्व विभाग के ओएसडी राजेश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के उप-सचिव कुमार देवेंद्र, समाज कल्याण विभाग के कृष्ण कुमार सिन्हा, ऊर्जा विभाग के उप सचिव अनुज कुमार, भवन निर्माण विभाग के ओएसडी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, पशु एवं मत्स्य संसाधन में उपाधीक्षक अमिताभ, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उप सचिव अखिलेश कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के ओएसडी अखिलेश कुमार, चकबंदी प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक अनिल कुमार सिंह, वाणिज्य कर विभाग के ओएसडी कमल नयन, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ओएसडी सुबोध कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के ओएसडी विनोद कुमार और एससी-एसटी कल्याण विभाग के ओएसडी राजवर्द्धन शामिल हैं. सभी पदाधिकारियों को हर हाल में 26 सितंबर तक योगदान करने का आदेश दिया गया है.