मोकामा : हाल ही में हुए मारपीट व गोलीबारी की वारदात में चार वर्षीय मासूम बच्ची को गोली मारने वाले संदिग्धों की तलाश में पुलिस जुटी गयी है. वारदात में गांव के पास के ही एक अपराधी के शामिल होने का सुराग मिला है. सूत्रों के अनुसार जख्मी बच्ची लाडली के पिता अशोक मिस्त्री के खिलाफ लूट के चार मामले दर्ज हैं. वह फतुहा फोर लाइन पर लूटपाट करने वाले शाका गिरोह से जुड़ा है. फिलहाल वह जमानत पर है. विरोधी गुट से मतभेद बढ़ने पर गोलीबारी की घटना हुई. इसमें बच्ची की गर्दन में गोली लग गयी.
पुरानी रंजिश की बात भी कही जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने कहा कि घायल बच्ची के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
बच्ची की हालत में सुधार : पीएमसीएच में इलाजरत बच्ची लाडली कुमारी की हालत में सुधार है. सोमवार को उसे इमरजेंसी वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि एक सप्ताह बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. लेकिन उसे पूरी तरह ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है.