नौबतपुर : क्षेत्र के धोबिया कालापुर में महज 10 रुपये के बिस्कुट के लिए एक दुकानदार की लाठी से पीटकर और गला दबाकर हत्या मामले में घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस अब तक एक भी आरोपित को नहीं पकड़ सकी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में तफ्तीश जारी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही.
रामजी ठाकुर की विधवा दो बेटों और दो बेटियों की परवरिश और शादी ब्याह को ले चिंतित है. उसने बताया कि पति स्वयं सहायता समूह से कर्ज लेकर घर में ही किराना की एक छोटी सी दुकान से अपने परिजनों का परवरिश करता था. उसे भी महज दस रुपये के लिए गांव के ही ज्योति और विभूति ने हत्या कर खत्म कर दिया. अब कैसे वो अपना व परिवार का पालन करेगी.
शराब के नशे में दुर्व्यवहार करते रहे हैं आरोपित : स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपितों का पेशा है दारू पीकर किसी को भी मारपीट, गाली-गलौज और दुकान से फोकट का सामान ले लेना. ग्रामीणों का कहना है कि ये दोनों राह चलते किसी भी व्यक्ति से नशे में झगड़ते हैं.
ग्रामीण शिकायत नहीं करते कि बदमाशों से मुंह लगना ठीक नहीं. अगर समय रहते उनकी शिकायत पुलिस के दी होती तो शायद आज ये वौबत नहीं आती.