Advertisement
जादू-टोना को लेकर दो पड़ोसियों में हिंसक झड़प
मसौढ़ी. परसा बाजार थाना के टड़वां गांव में रविवार की रात दो पड़ोसियों के बीच जादू-टोना को लेकर हिंसक झड़प हो गयी .मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ऊपर लोग जख्मी हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई थी . गंभीर रूप से जख्मी चारों लोगों को पुनपुन स्थित प्राथमिक […]
मसौढ़ी. परसा बाजार थाना के टड़वां गांव में रविवार की रात दो पड़ोसियों के बीच जादू-टोना को लेकर हिंसक झड़प हो गयी .मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ऊपर लोग जख्मी हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई थी . गंभीर रूप से जख्मी चारों लोगों को पुनपुन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया .जानकारी के अनुसार टड़वां गांव के रणधीर पासवान व सहेंद्र पासवान आपस में पट्टीदार हैं और दोनों के घर आसपास ही हैं .इन दोनों के बीच पूर्व से जादू -टोना को लेकर अक्सर झड़प होते रहता है .
घर का कोई भी सदस्य अगर बीमार हो गया, तो इन दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाया जाता रहा है. रविवार की शाम सहेंद्र उसका सहोदर रामेश्वर व बिलेन्द्र विशाल समेत अन्य लोग रणधीर के घर पर चढ़ गये और अपने घर में जादू -कर देने का आरोप लगा मारपीट पर उतारु हो गये. मारपीट में रणधीर पासवान , अरविंद पासवान, रणधीर के पिता दिल्लू पासवान व सहोदर बिन्नू पासवान समेत अन्य लोग जख्मी हो गये .
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी को पुनपुन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया .
इधर, पुनपुन में भी इलाज के दौरान दोनों पक्ष एक बार फिर भिड़ गये. गनीमत था कि पास स्थित पुनपुन थाना शोर सुन कर मौके पर पहुंचा. फिलवक्त दोनों पक्ष के बीच तनाव व्याप्त है. पुलिस दोनों पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement