Advertisement
पटना: गांवों-कस्बों में चला स्वच्छता अभियान
फुलवारीशरीफ : स्वच्छता पखवारा के तहत रविवार को फुलवारीशरीफ नगर पर्षद ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान में नगर पर्षद के अध्यक्ष अफताब आलम, वार्ड पार्षद कौसर खान, बबीता देवी, असगर अली, पप्पू चांद , मो नईम, नवल किशोर नैयर, धनंजय कुमार, पप्पू कुमार , देव कुमार व नगर प्रबंधक आनंद कुमार समेत […]
फुलवारीशरीफ : स्वच्छता पखवारा के तहत रविवार को फुलवारीशरीफ नगर पर्षद ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान में नगर पर्षद के अध्यक्ष अफताब आलम, वार्ड पार्षद कौसर खान, बबीता देवी, असगर अली, पप्पू चांद , मो नईम, नवल किशोर नैयर, धनंजय कुमार, पप्पू कुमार , देव कुमार व नगर प्रबंधक आनंद कुमार समेत तमाम वार्ड पार्षदों व कर्मचारियों ने सड़कों पर झाड़ू लगाया और साफ-सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया. अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र दो अक्तूबर तक ओडीएफ हो जायेगा. 28 में 24 वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो गये हैं.
दानापुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को नगर पर्षद की ओर से कार्यालय से गांधी मूर्ति तकियापर तक सफाई अभियान चलाया गया.
पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह यादव, वार्ड पार्षद राज कुमार यादव उर्फ राजू , अजय कुमार , प्रधान लिपिक उमा शंकर प्रसाद व प्रभारी सफाई निरीक्षक संजय कुमार व वार्ड पार्षद ने झाड़ू लेकर सड़क की सफाई की. यह अभियान दो अक्तूबर तक सभी वार्डों में चलाया जायेगा. वहीं, वार्ड 12 की पार्षद रेणु देवी,भाजपा नेता जयंत कुमार व शंकर सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया.
स्वच्छ बाढ़ का संकल्प लिया : बाढ़ . रविवार को स्वच्छता अभियान बाढ़ नगर पर्षद में चलाया गया. इस दौरान नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी, वार्ड पार्षद संजय कुमार गायमाता, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार राजू सहित कई सफाईकर्मियों ने एकजुट होकर स्वच्छ बाढ़ का संकल्प लिया. मौके पर लोगों ने अपने घरों और गलियों की सफाई करने की भी शपथ ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement