Advertisement
वर्चस्व को लेकर किशोर को मारी गोली
मसौढ़ी : रहमतगंज मोहल्ले में दोपहर करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने बोला धावा मसौढ़ी : थाना के रहमतगंज मोहल्ले में बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने 16 वर्षीय किशोर को खदेड़ कर गोली मार दी .घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले.बाद में घायल को प्राथमिक उपचार […]
मसौढ़ी : रहमतगंज मोहल्ले में दोपहर करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने बोला धावा
मसौढ़ी : थाना के रहमतगंज मोहल्ले में बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने 16 वर्षीय किशोर को खदेड़ कर गोली मार दी .घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले.बाद में घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बाइक बरामद की है. घटना का कारण आपसी वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक रहमतगंज निवासी मो जुम्मन मल्लिक का पुत्र मो इमरान अफसर बुधवार की दोपहर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ गांधी मैदान में बैठा हुआ था.
इसी बीच वहां करीब डेढ़ दर्जन युवक आ धमके और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इससे घबड़ा कर इमरान अफसर व उसके साथी भागने लगे . इसके बाद हमलावर युवकों ने खदेड़ कर गोली दाग दी, जो भाग रहे इमरान के दाहिने पैर की जांघ में लगी. उसे मृत समझ सभी युवक फायर करते हुए निकल भागे. इधर घायल इमरान को प्राथमिक उपचार कराने के बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घटना का कारण गांधी मैदान क्षेत्र में अपने वर्चस्व को स्थापित करने को लेकर पूर्व से दोनों पक्षों के बीच जारी विवाद बताया जाता है.पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपित गुट में स्थानीय प्लास्टिक गैंग का नाम सामने आया है, जिसकी पड़ताल की जा रही है.
कौन है प्लास्टिक गैंग : मसौढ़ी में फिलवक्त कई गैंग सक्रिय हैं. इनमें प्लास्टिक गैंग एक स्थानीय मोहल्ले का है जिसके दो दर्जन से अधिक सदस्य हैं. सूत्रों की मानें तो इस गैंग के सदस्य प्लास्टिक में सीलबंद एक मादक पदार्थ का सेवन करते हैं और कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. साथ ही अपने वर्चस्व को स्थापित करने के लिए यह गैंग कहीं भी सक्रिय हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement