21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीसीटीवी में शव उठाते दिखे कर्मी, दोषी पर होगी कार्रवाई

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज शव बेचने के धंधा करने वाले दोषी दोनों कर्मियों की सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में दो शव उठाते हुए देखा गया है. कॉलेज कर्मियों की मानें तो फुटेज में दोनों कर्मी दो शव उठा रहे थे. इधर प्राचार्या ने बताया कि शिव मांझी के खिलाफ कॉलेज प्रशासन विभागीय कार्रवाई […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज शव बेचने के धंधा करने वाले दोषी दोनों कर्मियों की सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में दो शव उठाते हुए देखा गया है. कॉलेज कर्मियों की मानें तो फुटेज में दोनों कर्मी दो शव उठा रहे थे. इधर प्राचार्या ने बताया कि शिव मांझी के खिलाफ कॉलेज प्रशासन विभागीय कार्रवाई करेगी, प्राचार्या शिव कुमारी प्रसाद ने बताया कि इस मामले में शिवनाथ राम को हटा दिया गया है.
गौरतलब है कि बीते पंद्रह सितंबर को नालंदा मेडिकल कॉलेज में रामकृष्ण नगर थाना स्थित होम्योपैथ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का एंबुलेंस लेकर तीन कर्मी कॉलेज पहुंचे थे. जहां पर एनोटॉमी लैब के दो कर्मी शिव मांझी व शिवनाथ राम से मिले. इसी बीच एम्बुलेंस लेकर आये कर्मी से दूसरे स्टाफ मदन प्रसाद ने पूछा कि यहां एम्बुलेंस लेकर क्यों आये हैं, इस पर चालक ने कहा कि बॉडी लेने आये हैं.
इसी बीच दोनों कर्मी वहां पहुंच गये और पूछताछ करने वाले स्टाफ मदन को चेताया. हालांकि मदन ने विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी. विद्यार्थियों ने एकजुट होकर हंगामा शुरू कर दिया. इधर आरोपी दोनों कर्मियों ने तत्काल बॉडी को निकाल इंसिलेटर मशीन में जला दिया.
हंगामा व साक्ष्य नष्ट करने के मामले में अगमकुआं थाना पुलिस ने बबन सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोपी दोनों कर्मी शिव मांझी व शिवनाथ राम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि एक सौ अज्ञात लोगों को हंगामा मामले में आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें